Rechercher dans ce blog

Friday, June 16, 2023

छततसगढ सरकर क इस यजन स बदल आदवस महल क जदग वयवसय क मल वसतर - News24 Hindi

रायपुर: छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। आदिवासी महिलाओं के लिए चलाई गई आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना से कई महिला की जिंदगी बदली है। छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से हितग्राहियों लाभ मिल रहा है।

गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के ग्राम रसेला की लामेश्वरी कोमर्रा को शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ मिलने से आज उनका परिवार ख़ुशी से जीवन-यापन कर रहा है। लामेश्वरी पूर्व में एक छोटे से दुकान में कम्प्यूटर और फ़ोटोकॉपी का कार्य कर रही थी। ज़िला अंतव्यवसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित गरियाबंद में संचालित आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत लामेश्वरी कोमर्रा को 2 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया। जिससे वह अपने छोटे से दुकान को विस्तार किया। जिससे उनके व्यवसाय में तेज़ी आई और व्यवसाय अच्छा चलने लगा।

व्यवसाय अच्छा चलने से उनके आमदनी में वृद्धि हुई है। आज उन्हें 20 हज़ार रुपए प्रतिमाह तक आय हो रही है। लामेश्वरी बताती है कि इस योजना से हमें बहुत फ़ायदा मिला है। हमारे छोटे से दुकान को इस योजना से विस्तार मिला है। जिससे हमारे आय में वृद्धि हुई है। इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

- विज्ञापन -

Adblock test (Why?)


छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना से बदली आदिवासी महिला की जिंदगी, व्यवसाय को मिला विस्तार - News24 Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...