Rechercher dans ce blog

Sunday, June 4, 2023

Part time business gives flight to dreams of home makers | पार्ट टाइम ... - Patrika News

locationजयपुरPublished: Jun 04, 2023 07:17:00 pm

महिलाएं अब सिर्फ होम मेकर्स और घर की जिम्मेदारी संभालने वाली ‘मां’ ही नहीं है, बल्कि उद्यमी भी बन गई हैं। घर से काम करने को दे रही तरजीह।

पार्ट टाइम व्यवसाय से होम मेकर्स के सपनों को मिली उड़ान

पार्ट टाइम व्यवसाय से होम मेकर्स के सपनों को मिली उड़ान

महिलाएं अब सिर्फ होम मेकर्स और घर की जिम्मेदारी संभालने वाली ‘मां’ ही नहीं है, बल्कि उद्यमी भी बन गई हैं। कोरोना काल के दौरान शहर की ज्यादातर महिलाओं को अपने अंदर छिपे एंटरप्रिन्योर को पहचानने में मदद मिली। बीते कुछ वर्षों में जयपुर में महिलाओं ने अपने हुनर से छोटे स्केल पर व्यवसाय की शुरूआत की है। महिलाओं का कहना है कि बाजार की मांग के अनुसार हैंड मेड और हाइजिनिक चीजों का ट्रेंड उनके सपनों को नया आसमान दे सकता है। इसलिए नौकरी की बजाय, होम मेकर्स अपने क्राफ्ट को तराश रही हैं।

Adblock test (Why?)


Part time business gives flight to dreams of home makers | पार्ट टाइम ... - Patrika News
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...