- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Good News Development Of Rural Areas Will Speed Up, 15 Villages Included In The Investment Area: Inclusion Of Nearby Villages In The Master Plan
धार10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/29/26cd50d1-a5ef-4df7-9d8f-6da98f3ae0a7_1690608140930.jpg)
धार नगरीय क्षेत्र के मास्टर प्लान बनाने का काम तेजी से चल रहा है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा 2035 के विकास को लक्षित करते हुए निवेश क्षेत्र में करीब 15 नए गांव शामिल किए जा रहे हैं। निवेश क्षेत्र में शामिल होने के बाद इन गांवों में रिक्त भूमियों के भू उपयोग को आरक्षित किया जाएगा। इससे क्षेत्र के विकास को रफ्तार मिलेगी। सबसे मुख्य बात यह है कि सिर्फ रेलवे लाइन से गुजरते गांवों को ही शामिल नहीं किया जा रहा है।
बल्कि सीतापाट, हिम्मतगढ़, माफीपुरा, मुसापुरा के क्षेत्रों को भी निवेश क्षेत्र में लिया गया है। दूसरी मर्तबा धार शहर के विकास का प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके पूर्व मास्टर प्लान 2021 को लक्षित करते हए सन 2010 में प्लान बनाया गया था। इसके तहत शामिल गांवों में आमखेड़ा, अथर जैसे गांव शामिल थे। जहां पर पीएम हाउसिंग प्लान, आरटीओ कार्यालय, थोक सब्जी मंडी निर्माण जैसे कार्य प्रस्तावित हुए। कुछ ने आकार लिया। कुछ खारिज हुए।
वर्तमान में निवेश क्षेत्र में शामिल गांवों में तिरला, ज्ञानपुरा, उटावद, नियामतखेड़ी, चिकलिया, धरावरा, पाड़ल्या, बागड़िया, हिम्मतगढ़, उतरसी, बागड़िया तुर्क गांव शामिल किए गए है। निवेश क्षेत्र का दायरा बढ़ने से शहर में यातायात का दबाव कम होगा। विकास का दायरा बढ़ेगा।
गांवों को फायदा यह होगा कि पानी, बिजली, सड़क की सुविधा हर गांवों तक पहुंचेगी। अलग-अलग प्रयोजनों से भू-उपयोग तय हो जाने के बाद गांवों में शहरी करण होगा। चौड़ी सड़कें होगी। कॉमर्शियल इलाके बनेंगे। रोजगार-व्यवसाय को गति मिलेगी। लैंड यूज बदलने से खरीदी-बिक्री में प्रतिबंध वह भी ओपन होगा।
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में आएगी गति: निवेश क्षेत्र में 15 गांव शामिल, रोजगार-व्यवसाय को गति मिलेगी - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment