- Hindi News
- Jeevan mantra
- Jyotish
- Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today) | Daily Rashifal (17th July 2023), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/16/0001-gif-monday-1_1689504358.gif)
17 जुलाई, सोमवार को हर्षण नाम का शुभ योग बन रहा है। जिससे आज वृष राशि वालों के इनकम सोर्स बढ़ेंगे। आर्थिक नजरिये से मिथुन राशि वालों का दिन अच्छा रहेगा। कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है। धनु राशि के लोग बिजनेस में नया काम शुरू करना चाहते हैं तो अच्छा समय है। रुका हुआ सरकारी काम भी पूरा हो सकता है।
मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिलने के योग हैं। वहीं, कन्या राशि के नौकरीपेशा लोगों को संभलकर रहना होगा। कुंभ राशि के लोग बिजनेस में जोखिम न लें। परेशान हो सकते हैं। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए दिन ठीकठाक रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/17/001_1689534029.jpg)
मेष - पॉजिटिव- कोई भी काम शुरू करने से पहले अच्छी प्लानिंग कर लें, इससे हम किसी भी मुश्किल से बच जाएंगे। बच्चों से संबंधित चल रही किसी समस्या का भी समाधान मिलने से राहत रहेगी। आत्मविश्वास बने रहने से खुद को भावनात्मक रूप से मजबूत रखने में किसी की मदद की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
नेगेटिव- किसी काम में समस्या आ रही है, तो उसे कुछ समय के लिए डालना ही बेहतर होगा। कुछ समय आत्म मनन और चिंतन करने में भी लगाएं। इस समय लाभ की अपेक्षा खर्चों की अधिकता रहेगी। जिसकी वजह से घर के सदस्यों में कुछ मनमुटाव होने की भी आशंका है।
व्यवसाय- बिजनेस में नए काम की शुरुआत की योजना है तो उस पर गंभीरता से विचार करें। विरोधी आपकी योजनाओं को फेल करने का प्रयास भी कर सकते हैं। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में किसी प्रोजेक्ट को लेकर दिक्कतें आ सकती हैं।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच सहयोग और स्नेह की भावना बनी रहेगी। मनोरंजन आदि में भी सुखद समय व्यतीत होगा। अपने लव पार्टनर को कुछ उपहार अवश्य दें।
स्वास्थ्य- पेट में जलन व एसिडिटी की समस्या रहेगी। ज्यादा गुस्से और तनाव जैसी स्थितियों से दूर रहें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/17/111_1689534036.jpg)
वृष - पॉजिटिव- अपनी पिछली गलतियों से सीख लेकर वर्तमान को और अधिक बेहतर बनाना आपको सफलता देगा। निकट संबंधियों के साथ में मुलाकात होगी। सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं में भी आपका योगदान और निष्ठा की वजह से आपके मान-सम्मान व यश की वृद्धि होगी।
नेगेटिव- दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें, इसकी वजह से आप भी व्यर्थ ही मुश्किल में पड़ जाएंगे। मन में कुछ नकारात्मक विचार भी उत्पन्न हो सकते हैं। कुछ समय मेडिटेशन में समय व्यतीत करना उचित रहेगा। किसी जरूरतमंद मित्र की मदद करने पड़ सकती हैं।
व्यवसाय- कारोबार में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए ज्यादा कोशिश करनी होगी। कार्यस्थल पर खुद की भी मौजूदगी रखने से कर्मचारियों की कार्य क्षमता बनी रहेगी। इनकम सोर्स बढ़ेंगे। मशीनरी तथा मोटर पार्ट्स से संबंधित कार्य में विशेष सफलता हासिल होने वाली है।
लव- पति-पत्नी आपसी सामंजस्य से घर में खुशनुमा माहौल बनाकर रखेंगे। प्रेम संबंधों में गलतफहमी की वजह से कुछ अलगाव की स्थिति बनेगी।
स्वास्थ्य- घर में अधिकतर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी रह सकती हैं। इस समय व्यवस्थित दिनचर्या और संयमित खानपान को रखना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/17/333_1689534045.jpg)
मिथुन - पॉजिटिव- व्यवस्थित तथा संयमित दिनचर्या रखने से कई तरह की उलझनों से छुटकारा मिलेगा। तथा खुद को तनावमुक्त और उर्जा से पूर्ण महसूस करेंगे। शाम के समय नजदीकी रिश्तेदार व मित्रों के साथ भी सुखद समय व्यतीत होगा। किसी खास विषय पर विचार विमर्श भी रहेगा।
नेगेटिव- युवाओं को ठोस प्लानिंग के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही भी आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकती है। घर में बच्चों की संगति और उनकी गतिविधियों पर नजर रखना भी जरूरी है। लेकिन ज्यादा अनुशासन बनाकर रखने की बजाय दोस्ताना व्यवहार रखें।
व्यवसाय- आर्थिक दृष्टि से समय लाभप्रद है। बदलाव संबंधी योजनाओं पर भी विचार होगा। कार्यभार की वजह से अत्यधिक व्यस्तता रहेगी परंतु सभी निर्णय खुद ही लेने का प्रयास करें। सरकारी नौकरीपेशा लोगों का काम समय पर पूरा न होने से अधिकारियों की नाराजगी हो सकती है।
लव- घर-परिवार मे सुखद और सामंजस्य पूर्ण वातावरण बना रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका को मुलाक़ात अवसर भी मिलेंगे।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से अनियमित दिनचर्या आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करेंगी। अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें तथा हल्का खानपान ले।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 7
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/17/444_1689534053.jpg)
कर्क - पॉजिटिव- आज किसी भी कार्य के प्रति आपकी लगन और मेहनत आपके उद्देश्यों तक जरूर पहुंचेंगी। आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े किसी अनुभवी व्यक्ति का सानिध्य प्राप्त होगा। विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र चित्त रहेंगे। कोई भी समस्या होने पर परिवार वालों के साथ शेयर करना निश्चित ही समाधान देगा।
नेगेटिव- कोई भी विवादित मामला आपसी वार्तालाप से सुलझाने की कोशिश करें। आर्थिक मामलों में भी सावधानी बरतने की जरूरत है। भाइयों से संपत्ति व बंटवारे संबंधी विवाद का हल किसी की मदद से हल हो जाएगा। आपसी संबंधों को ना बिगाड़े।
व्यवसाय- व्यापार में विस्तार संबंधी नई संभावना पर विचार होगा। अपना पूरा ध्यान मार्केटिंग में तथा अपनी प्रोडक्ट्स के प्रमोशन पर लगाएं, लेकिन लेनदेन या कागजी कार्यवाही में पारदर्शिता रखें। सरकारी नौकरी में बॉस व अधिकारी आपके काम से संतुष्ट रहेंगे।
लव- जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें, इससे आपसी सामंजस्य बेहतर बना रहेगा। घर में किसी मांगलिक अवसर संबंधी योजनाएं भी बनेंगी।
स्वास्थ्य- काफी समय से चल रही शारीरिक अस्वस्थता से आज राहत मिलेगी। सियाटिका से परेशान लोगों को अपना ध्यान ज्यादा रखने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/17/555_1689534062.jpg)
सिंह - पॉजिटिव- कोई सरकारी मामला अटका हुआ है, तो आज उसका समाधान मिलने की संभावना है। कुछ समय धार्मिक स्थल अथवा अनुभवी व्यक्तियों के साथ व्यतीत करने से आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। साथ ही आपको जीवन के सकारात्मक पहलुओं से भी रूबरू करवाएगा।
नेगेटिव- रूपए-पैसे संबंधी लेनदेन की वजह से रिश्ते में दरार पड़ सकती है। रिश्तेदारों व भाइयों के साथ कोई भी वाद-विवाद होने पर आवेश में आने की बजाय धैर्य से समाधान निकाले। विद्यार्थियों को भी अपने पढ़ाई के प्रति ज्यादा लापरवाही करना ठीक नहीं है।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी गतिविधियों में कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेते वक्त जल्दबाजी न करें। पार्टनरशिप संबंधी कामों में कोई भी नया काम शुरू करने के बजाय मौजूदा गतिविधियों पर ध्यान देना उचित रहेगा। नौकरीपेशा लोगों पर काम ज्यादा रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य में कुछ कमी रहेगी। ध्यान रखें कि इसका नकारात्मक प्रभाव पारिवारिक व्यवस्था पर ना पड़े।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। अपनी नियमित जांच अवश्य कराएं।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 9
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/17/666_1689534097.jpg)
कन्या - पॉजिटिव- व्यवस्थित दिनचर्या रहेगी तथा समय अनुसार सभी कार्य संपन्न होते जाएंगे। कोई समस्या आने पर किसी नजदीकी मित्र अथवा संबंधी की सलाह भी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। युवाओं तथा विद्यार्थियों का संतुलित व्यवहार उन्हें किसी भी परिस्थिति में सामंजस्य बनाकर रखने में मदद करेगा।
नेगेटिव- घर के वरिष्ठ लोगों के मान-सम्मान का ध्यान रखें। पड़ोसियों के साथ किसी भी विवादित मामले से दूर रहें और किसी की गलत बात को सहन भी ना करें। वरना अकारण ही लोग आपके ऊपर हावी हो सकते हैं। कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु खराब होने से बड़ा खर्चा भी आएगा।
व्यवसाय- बिजनेस में मौजूदा परिस्थितियों का गंभीरता से मूल्यांकन करने की जरूरत है। प्रभावशाली लोगों से संबंध मधुर रखें। उनके सहयोग मार्गदर्शन से कई तरह की बेहतरीन जानकारियां मिलेंगी। नौकरीपेशा लोगों को क्लाइंट की वजह से दिक्कतें आ सकती हैं।
लव- वैवाहिक संबंध मधुर बनाए रखने में आपके विशेष प्रयास जरूरी हैं। लव पार्टनर के साथ किसी मनोरंजन स्थल पर जाने का प्लान बन सकता है।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी एलर्जी परेशान करेगी। अपना ध्यान रखें तथा आयुर्वेद का इस्तेमाल करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 3
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/17/777_1689534109.jpg)
तुला - पॉजिटिव- व्यवस्थित दिनचर्या व्यतीत होगी। आप अपनी कार्यकुशलता तथा काबिलियत के दम पर कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करेंगे। अगर घर के रखरखाव तथा बदलाव संबंधी योजनाएं चल रही है, तो आज उससे संबंधित कोई कार्य हो सकता है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्र चित्त रहेंगे।
नेगेटिव- सब कुछ ठीक होते हुए भी कहीं ना कहीं मन में बेचैनी जैसी स्थिति रहेगी और इस वजह से आपका स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। तनाव से राहत पाने के लिए कुछ समय अपने मनोनुकूल कार्यो में व्यतीत करें। आज आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी।
व्यवसाय- निजी कारणों से बिजनेस में कोई निर्णय लेते समय दिक्कत आ सकती है। बेहतर होगा किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें। कमीशन, बीमा आदि जैसे व्यवसाय में बेहतरीन फायदा लाभ की उम्मीद बन रही हैं। युवा वर्ग को अपनी पढ़ाई से संबंधित ही नौकरी मिलने की पूरी उम्मीद है।
लव- पति-पत्नी के बीच संबंधों में मधुरता रहेगी और घर में भी सुख-शांति का माहौल होगा। किसी विपरीत लिंगी मित्र के मिलने से पुरानी यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- आपके व्यवस्थित रहने से स्वास्थ्य में सुधार होगा। आप अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/17/888_1689534118.jpg)
वृश्चिक - पॉजिटिव- आज फोन कॉल द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी। पिछले कुछ समय से चल रही किसी पारिवारिक समस्या का समाधान मिलेगा, तथा आप तनावमुक्त होकर अपनी व्यक्तिगत कार्यों के प्रति भी ध्यान दे पाएंगे। किसी निकट संबंधी द्वारा मूल्यवान उपहार की प्राप्ति भी संभव है।
नेगेटिव- कोई भी निर्णय लेने की स्थिति में अपने ऊपर ही विश्वास रखें। दूसरों की बातों में आकर अपना नुकसान ही कर बैठेंगे। इस समय किसी को भी पैसा उधार ना दे। कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यतीत करने से आपकी मनोस्थिति में भी सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।
व्यवसाय- आज व्यवसाय में कुछ मंदी की स्थिति रहेगी। परंतु जरूरत के अनुसार आय के साधन बने रहेंगे। इस समय कार्य संबंधी छोटी-छोटी बारीकियों पर अधिक ध्यान दें। कोई व्यवसायिक यात्रा संबंधी भी प्रोग्राम बन सकता है। ऑफिस में किसी सहयोगी की वजह से दिक्कत आने की आशंका है।
लव- परिवार जनों के साथ मनोरंजन आदि में सुखद समय व्यतीत होगा। किसी विपरीत लिंगी मित्र के मिलने से पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- पेट दर्द तथा एसिडिटी संबंधी तकलीफ बढ़ सकती हैं। जिसकी वजह असंतुलित खान-पान और दिनचर्या ही है। आयुर्वेदिक चीजों का ज्यादा सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 1
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/17/999_1689534125.jpg)
धनु - पॉजिटिव- आज कोई खास कार्य समय पर बन जाएगा और रोजमर्रा की भागदौड़ से भी कुछ राहत मिलेगी। सरकारी काम रुका हुआ है, तो किसी की मदद से पूरा होने की संभावना है। सामाजिक गतिविधियों में भी आपका रुझान रहेगा तथा नये संपर्क भी बनेंगे।
नेगेटिव- प्रॉपर्टी अथवा वाहन के खरीद-फरोख्त संबंधी कोई योजना है तो अभी उचित समय का इंतजार करना जरूरी है, क्योंकि इस समय कोई नुकसान की आशंका है। विद्यार्थी अपने पढ़ाई के प्रति लापरवाही करके अपना ही नुकसान करेंगे। आज किसी भी तरह के उधारी संबंधी लेनदेन ना ही करें।
व्यवसाय- बिजनेस में नया काम शुरू करने के लिए बहुत अच्छा समय है, लेकिन कार्य प्रणाली सीक्रेट रखें। किसी से भी शेयर न करें। कोई कर्मचारी ही आपकी गतिविधियों का नाजायज फायदा उठा सकता है। सरकारी नौकरी में मनचाहा काम न मिलने से तनाव हो सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच करके व्यवस्था को लेकर कुछ मनमुटाव की स्थिति बनेगी। विवाहेत्तर प्रेम संबंध घर की व्यवस्था को खराब कर सकते हैं।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से वजह से टांगों में दर्द व थकान की परेशानी रहेगी। उचित आहार ले। भरपूर आराम ले तथा व्यायाम पर भी ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/17/1011_1689534134.jpg)
मकर - पॉजिटिव- पिछली गलतियों से सीख लेकर वर्तमान को बेहतर बनाने का प्रयास काफी हद तक सफल रहेगा। परिवार अथवा व्यवसाय संबंधी विशेष कार्य को लेकर आपको कोई ठोस और महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं और आप सफल भी रहेंगे। विदेश यात्रा संबंधी गतिविधियां भी होंगी।
नेगेटिव- दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना ही करें,तो उचित है। क्योंकि इस वजह से आपके खुद के कार्यों में भी रुकावटे आएंगी। कोई भी निर्णय लेते समय जल्दबाजी और लापरवाही की वजह से आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। धैर्य और संयम बनाकर रखें।
व्यवसाय- बिजनेस में नया काम शुरू किया है, तो मेहनत के बाद ही सफलता मिलेगी। इसलिए तनाव ना ले। महिलाओं से संबंधित व्यवसाय में विशेष फायदा होने वाला है। नौकरी मे पदोन्नति संभव है। परंतु साथ ही आपका कार्यभार भी बढ़ेगा।
लव- विवाहित संबंध सुखद रहेंगे। निकट संबंधियों के साथ आपसी विचारों का आदान-प्रदान सबको खुशी देगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे।
स्वास्थ्य- अपनी इम्यूनिटी मजबूत बनाए रखने के लिए सजग रहे। इस मौसम में खान-पान के प्रति विशेष रुप से ध्यान देने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/17/1111_1689534143.jpg)
कुंभ - पॉजिटिव- फोन अथवा मेल के माध्यम से कोई विशेष जानकारी मिलेगी और आपका पूरा ध्यान अपने काम तथा आर्थिक गतिविधियों पर ही केंद्रित रहेगा। इसके परिणाम भी उत्तम ही हासिल होंगे। आय की स्थिति बेहतर होगी। शाम को किसी मित्र के साथ खुशनुमा मुलाकात भी होगी।
नेगेटिव- बेमतलब दूसरों की परेशानियों में ना ही उलझे और अपने काम से ही मतलब रखें। किसी भी नकारात्मक परिस्थिति में धैर्य और संयम बनाकर रखना आपको तनाव से दूर रखेगा और इससे परिस्थितियां जल्दी सामान्य हो जाएंगी। वरिष्ठ व्यक्तियों को अपनी सेहत के प्रति ज्यादा सजग रहने की जरूरत है।
व्यवसाय- इस समय व्यवसाय को लेकर किसी भी तरह का रिस्क लेना आपको परेशानी में डाल सकता है। बेहतर होगा कि वर्तमान परिस्थितियों पर ही ध्यान दें तथा दूसरों पर काम छोड़ने की अपेक्षा स्वयं की देखरेख में ही करें। नौकरी में स्थान परिवर्तन संबंधी कोई गतिविधि चल रही है तो आज उससे संबंधित कोई जानकारी मिल सकती है।
लव- पति-पत्नी के संबंध बेहतर रहेंगे। तथा घर का माहौल उचित व अनुशासित रहेगा।
स्वास्थ्य- तनावपूर्ण स्थितियों को अपने ऊपर हावी ना होने दें। क्योंकि इसका असर आपकी कार्य क्षमता पर पड़ेगा और स्वास्थ्य भी प्रभावित होगा।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 6
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/17/1112_1689534150.jpg)
मीन - पॉजिटिव- प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री संबंधी कोई काम है, तो उससे संबंधित कोई भी निर्णय लेने के लिए आज का दिन बहुत ही अनुकूल है। युवा लोग सफलता पाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और बेहतर परिणाम भी हासिल होंगे। फाइनेंस से संबंधित समस्या का भी समाधान मिलेगा।
नेगेटिव- कोर्ट केस संबंधी किसी भी मामले में लापरवाही ना बरतें। वरना मामला अटक भी सकता है। तनाव की वजह से नींद ना आने के कारण कुछ थकान भी हावी रहेगी। कोई भी समस्या आने पर घर के वरिष्ठ लोगों का योगदान लेना सहायक रहेगा।
व्यवसाय- दूरदराज के क्षेत्रों से नए संपर्क बनेंगे जो कि भविष्य में फायदेमंद साबित होंगे। वर्तमान ऑर्डर तय समय पर पूरे हो जाएंगे, लेकिन अपनी योजनाएं सीक्रेट रखें। ऑफिस में स्टाफ के बीच कुछ राजनीति जैसा माहौल रह सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच सुखद सामंजस्य रहेगा। जिससे परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा। लव पार्टनर को कुछ उपहार अवश्य दें।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उचित आराम भी ले। बदन दर्द और थकान की परेशानी महसूस होगी।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 4
17 जुलाई का राशिफल: वृष राशि वालों के इनकम सोर्स बढ़ सकते हैं और मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों को पदौन्नति मिल... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment