Rechercher dans ce blog

Tuesday, July 11, 2023

दवयग महल क जवन क मलग रफतर: जनसनवई म मल रहत; अब वहन पर कर सकग खद क छट वयवसय - Dainik Bhaskar

इंदौर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में कई जरूरतमंतों को राहत मिली। इसमें कंडिलपुरा की दिव्यांग महिला राधाबाई पति घनश्याम को अब अपने आगे के जीवन को चलाने के लिए एक रफ्तार मिलने वाली है। उसने कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को बताया कि मैं अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए रोजगार चाहती हूं। कलेक्टर ने महिला की समस्या को सुना और सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला को तत्काल रेट्रोफिटिंग स्कूटी उपलब्ध कराएं जिससे की वह अपना छोटा व्यवसाय प्रारंभ कर परिवार का पालन पोषण कर सके।

जनसुनवाई में जरूरतमंदों को तत्काल राशि की गई मंजूर।

जनसुनवाई में बेसहारा दीपिका चौहान को पांच हजार रुपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। साथ ही उसे विधवा पेंशन स्वीकृत करने और बीपीएल राशन कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए गए। इसी प्रकार ऋषि पैलेस निवासी विजय कोवे को दो हजार रुपए की मदद दी गई। मूसाखेड़ी निवासी जया कुमारी ने बताया कि मेरे तीन छोटे बच्चे हैं। किराये के मकान में रहती हूं, पति छोड़कर चले गए हैं। मकान का किराया भरना है। उसकी तात्कालिक जरूरत की पूर्ति के लिए पांच हजार रु.. की मदद दी गई। बालकृष्ण शर्मा निवासी परिहार कॉलोनी ने बताया कि मैं आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाया हूं। मेरे पुत्र का इलाज कराना है। कलेक्टर ने तत्काल तीन हजार रुपए की मदद स्वीकृत की। जनसुनवाई में अपर कलेक्ट अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर, सपना लोवंशी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


दिव्यांग महिला के जीवन को मिलेगी रफ्तार: जनसुनवाई में मिली राहत; अब वाहन पर कर सकेगी खुद का छोटा व्यवसाय - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...