![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/11/db_1604320813.png)
भिलाई3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
भिलाई| कामधेनु कैंपस स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में हुई 16वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में कुलपति डॉ. एनपी दक्षिणकर ने कहा कि डेयरी को किफायती व्यवसाय बनाने के लिए विश्वविद्यालय में स्थित लाइवलीहुड इन्क्यूबेटर सेंटर के प्रसंस्करण संसाधनों एवं प्रशिक्षण सुविधाओं के अधिकाधिक उपयोग करें। प्रसंस्करण उत्पाद विक्रय करने से ही उत्पादकों को अधिक लाभ होगा। बकरियों में विपणन शृंखला को विकसित करने के निर्देश दिए। मुर्गी पालकों के लिए किफायती दरों में कुक्कुट आहार बनाने स्थानीय खाद्य सामग्री का उपयोग करने एवं अजोला जल पर्ण को कुक्कुट आहार में प्रयोग करने का सुझाव दिए। इससे पहले निदेशक विस्तार शिक्षा ़डॉ. संजय शाक्य ने कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यों के बारे में बताया। आईसीएआर अटारी जोन-9 जबलपुर के निदेशक डॉ. एसआरके सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र अंजोरा से पशुपालन तकनीकों का विकास कर अन्य कृषि विज्ञान केंद्रों में प्रसारित करने का सुझाव दिया।
डेयरी को लाभ का व्यवसाय बनाने विवि की सुविधाओं का लाभ उठाएं : दक्षिणकर - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment