Rechercher dans ce blog

Wednesday, July 19, 2023

मलमास लगते ही बढ़ी चिंता; दुकानदार से लेकर हलवाई तक का व्यवसाय हो रहा प्रभावित, दुकानदारी के लिए लगाई गई पूं... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Munger
  • Tarapur
  • Worry Increased As Soon As Malmas Started; Business From Shopkeeper To Confectioner Is Being Affected, Doubt On Return Of Capital Invested For Shopkeeping

तारापुर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • भास्कर ग्राउंड रिपोर्ट . कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं का आवागमन हो गया कम, दुकानों में रखे मजदूर को हटा रहे दुकानदार

इस साल सावन अधिकमास रहने के कारण 59 दिनों का है। सावन का अधिक मास 17 जुलाई से प्रारंभ हो गया है। मलमास लग जाने के कारण कांवरियों की भीड़ में काफी कमी हो गई है। जिस कारण देवघर जाने वाले कांवरियों में काफी कमी देखी जा रही है। इस कारण पथ के दुकानों में बिक्री बहुत कम हो रही है।

दुकानदारों के अनुसार मलमास के कारण अभी तक सभी प्रकार की बिक्री नाम मात्र की हो रही है। उम्मीद है कि सावन के अंतिम 15 दिन जो 16 अगस्त से शुरू होगा संभवत उस समय कुछ बिक्री बढ़े। जानकारों के अनुसार इस बार सावन में कांवरियों की पूर्व के साल की तरह एक दिन भी भीड़ नहीं देखी गई। मलमास की वजह से कांवरियों की संख्या भी काफी कम है। दैनिक भास्कर की टीम कच्ची कांवरिया पथ पर ग्राउंड रिपोर्ट के लिए बिहमा के समीप पहुंची तो इक्के-दुक्के कांवरिया दिखे। बिहमा के समीप होटल मालिक गौतम सिंह बताते है कि 2 से 3 लाख की लागत से होटल खोले लेकिन मलेमास लग जाने से कांवरिया की संख्या बहुत ही कम हो गई है। सोचे धान की खेती छोड़कर होटल से कमाई कर खेती करेंगें। दुविधा हो गई है ना खेती कर पा रहे है ना ही होटल से कमाई हो रही है। मुश्किलें बढ़ गई हैं।

13 में छह स्टाफ को दे दी छुट्‌टी पुरानी बाजार के मनोज स्वर्णकार बताते है कि श्रावणी मेले में दुकान खोलने को लेकर धोबई मोड़ पर 70 हजार में होटल खोलने को लेकर जमीन भाड़े पर लिए है। टेंट, जरनेटर, हलवाई एवं खाद्द सामग्री में लगभग 2 लाख रुपये का लागत लगा है। होटल में कार्य करने को लेकर 13 स्टाफ रखे थे। कम बिक्री होने की वजह से छः स्टाफ को छुट्टी दे दी है।

Adblock test (Why?)


मलमास लगते ही बढ़ी चिंता; दुकानदार से लेकर हलवाई तक का व्यवसाय हो रहा प्रभावित, दुकानदारी के लिए लगाई गई पूं... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...