कोलकाता, 10 जुलाई (भाषा) भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम)-कलकत्ता ने रक्षाकर्मियों के लिए छह महीने का व्यवसाय प्रबंधन पाठ्यक्रम शुरू किया है। संस्थान की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
बयान में कहा गया है कि सर्टिफिकेट कोर्स को विशेष रूप से कॉर्पोरेट जगत में काम करने के इच्छुक सशस्त्र बलों के अधिकारियों के लिए तैयार किया गया है।
पाठ्यक्रम का पहला बैच सोमवार को यहां आईआईएम-सी परिसर में शुरू हुआ।
बयान में कहा गया है कि पाठ्यक्रम में प्रबंधन की मूल अवधारणाओं का मिश्रण है जो अधिकारियों को मूलभूत प्रबंधन कौशल व विभिन्न क्षेत्रों में उभरते विचारों से लैस करता है ताकि रक्षा कर्मियों को ‘भविष्य के लिए तैयार’ पेशेवर बनाया जा सके।
इस बैच में सेना, नौसेना और वायुसेना के सेवानिवृत्त और सेवारत अधिकारी शामिल हैं।
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
आईआईएम कलकत्ता में रक्षाकर्मियों के लिए व्यवसाय प्रबंधन पाठ्यक्रम की शुरुआत - ThePrint Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment