Rechercher dans ce blog

Monday, August 28, 2023

Almora News: सहकारिता ने आठ वर्षों में किया 1.13 करोड़ का व्यवसाय - अमर उजाला

1.13 crore business done in eight years

चौखुटिया के भगोती में हुई सहकारिता की आम सभा में मौजूद महिलाएं। संवाद


चौखुटिया (अल्मोड़ा)। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की ओर से संचालित जय भूमिया आजीविका स्वायत्त सहकारिता भगोती की वार्षिक आम सभा संपन्न हुई। बताया गया कि सहकारिता की ओर से 2015 से 23 तक आठ वर्षों में 1.13 करोड़ का व्यवसाय किया गया जिसमें पांच लाख का लाभ हुआ।

दुग्ध व्यवसाय के क्षेत्र में प्रतिदिन चार सौ लीटर दूध एकत्र कर चार लाख का कार्य प्रतिमाह किया गया। सभा में महिलाओं ने अपनी समस्याएं भी रखीं। वार्षिक आम सभा में कार्यक्षेत्र के 32 गांवों के 55 समूहों की 35 महिला पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर निदेशक मंडल का चुनाव भी हुआ जिसमें कमला मेहरा को अध्यक्ष चुना गया। बीडीओ दिलमणी जोशी ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए महिलाओं से आत्मनिर्भरता व स्वरोजगार के साथ रोजगार उपलब्ध कराने की सोच रखने के लिए कहा।

इस मौके पर कहा गया कि सहकारिता की ओर से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देते हुए हल्दी, अदरक, गेहूं, धान व मक्का के साथ चारा बीज, भट्ट, सोयाबीन, मडुवा, अलसी, झुंगरा, चौलाई व मैथी आदि का क्रय- विक्रय भी किया जाता रहा है। ग्राम स्तर पर ग्रोथ सेंटर के माध्यम से आजीविका संवर्धन के लिए उद्यमों की स्थापना, पॉलीहाउस योजना, महिला श्रम कम करने की योजना, मुर्गी पालन, पशुपालन, बकरी पालन, बाडों का निर्माण आदि की जानकारी दी गई। इस मौके पर महिलाओं की ओर से लावारिस जानवरों और सूअरों आदि की समस्या भी उठाई गई। अध्यक्षता प्रधान जेठुआ पुष्पा जोशी, संचालन चंद्र प्रकाश शर्मा ने किया।

Adblock test (Why?)


Almora News: सहकारिता ने आठ वर्षों में किया 1.13 करोड़ का व्यवसाय - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...