BTSC ITI Instructor Recruitment: बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। बिहार सरकार के नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय के अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में विभिन्न व्यवसायों के लिए व्यवसाय अनुदेशक (Trade Instructor) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) द्वारा हाल ही में 15 सितंबर 2023 को जारी की गई। इस अधिसूचना के अनुसार अलग-अलग ग्रुप में कुल 1279 व्यवसाय अनुदेशकों की भर्ती की जानी है। इनमें अधिकतम रिक्तियों वाले तीन ट्रेड इलेक्ट्रिशियन, वर्कशॉप कैलकुलेशन एण्ड साइंस और फिटर हैं, जिनके लिए क्रमश: 178, 166 व 159 पद विज्ञापित किए गए हैं।
BTSC ITI Instructor Recruitment 2023: मंगलवार से करें आवेदन
बिहार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में व्यवसाय अनुदेशकों की भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार BTSC की आधिकारिक वेबसाइट, btsc.bih.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया मंगलवार, 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है और उम्मीदवार 18 अक्टूबर 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क भी भगना होगा। हालांकि, शुल्क की राशि की जानकारी बीटीएससी ने फिलहाल अपनी संक्षिप्त अधिसूचना में साझा नहीं की है।
BTSC ITI Instructor Recruitment 2023: बिहार व्यवसाय अनुदेशकों भर्ती के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बीटीएससी ने आइटीआइ ट्रेड इंस्ट्रक्टर की भर्ती के लिए फिलहाल जारी संक्षिप्त सूचना में योग्यता को लेकर जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, आयोग द्वारा हाल ही में जुलाई-अगस्त में पूरी की एक अन्य भर्ती की अधिसूचना के मुताबिक आइटीआइ ट्रेड इंस्ट्रक्टर पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण-पत्र या राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो और सम्बन्धित कार्य का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव हो।
यह भी पढ़ें - SJVN Recruitment 2023: इस मिनीरत्न कंपनी में 308 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आज से, ये रहा आवेदन लिंक
आयु सीमा निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 21 वर्ष से 40 वर्ष हो सकती है लेकिन राज्य के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में बिहार सरकार के लागू नियमों के अनुसार छूट दी जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार BTSC ITI इंस्ट्रक्टर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन देखें।
BTSC ITI Instructor Recruitment 2023: मंगलवार से करें बिहार में 1279 ... - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment