बूंदी20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बूंदी| ऑल इंडिया मोटर व्यवसाय एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह (लाली) व सचिव मोहम्मद सलीम ने शपथग्रहण मंगलवार को शपथग्रहण की। ट्रक यूनियन सभागार में शपथग्रहण के साथ पदभार संभाला। इस दौरान मोटर मालिक, व्यापारियों ने उनका स्वागत किया। चुनाव समिति के सदस्य खालिद खान ने अध्यक्ष जगदीश सिंह को व सचिव मोहम्मद सलीम को शपथ दिलाकर कार्यभार ग्रहण करवाया। नए अध्यक्ष लाली ने कहा कि वे एसोसिएशन से जुड़े हर सदस्य की समस्याओं के लिए हमेशा संघर्ष करने को तैयार रहेंगे। इस दौरान आढ़तिया संघ से जुड़े केके पोद्दार, आढ़तिया संघ सचिव सुनील शृंगी, राजेश तापड़िया, प्रदीप, अडानी के प्रतिनिधि शामिल रहे।
मोटर व्यवसाय की टीम ने शपथ ली - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment