Rechercher dans ce blog

Friday, September 1, 2023

PhonePe ने Share.Market ऐप के साथ स्टॉक ब्रोकिंग व्यवसाय में एंटर किया - Business Standard Hindi

फिनटेक फर्म फोनपे अब अपनी सहायक फोनपे वेल्थ ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के जरिये शेयर डॉट मार्केट नाम से स्टॉक ब्रोकिंग कारोबार में उतर गई है। इस कदम से वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फोनपे को जीरोधा, अपस्टॉक्स, ग्रो और आईसीआईसीआई डायरेक्ट जैसी फर्मों से मुकाबला करने में मदद मिलेगी।

फोनपे ने कहा है कि शेयर डॉट मार्केट की खासियत है कि यह बाजार की जानकारी और शोध-आधारित प्लेटफॉर्म वेल्थबास्केट्स के जरिये निवेशकों और कारोबारियों के लिए आकर्षक ग्राहक अनुभव मुहैया कराएगा।

फोनपे के मुख्य कार्या​धिकारी एवं संस्थापक समीर निगम ने कहा, ‘जीरोधा, ग्रो और अपस्टॉक्स जैसे कई प्लेटफॉर्म हैं। लेकिन मेरा मानना है कि हरेक प्लेटफॉर्म न सिर्फ अपनी कीमतों की वजह से खास है ब​ल्कि उत्पाद, कंटेंट जैसे मानकों के लिए भी जाना जाता है। मेरा मानना है कि हम अपनी खास पहचान बनाने में सफल रहेंगे।’

शेयर डॉट मार्केट एक मोबाइल ऐप और वेब प्लेटफॉर्म के रूप में मौजूद है और वह रिटेल निवेशकों को शेयर खरीदने, इंट्राडे सौदे करने और म्युचुअल फंड खरीदने में सक्षम बनाता है। फोनपे के सीटीओ एवं सह-संस्थापक राहुल चारी ने कहा कि कंपनी धीरे धीरे बाजार के विकास में योगदान देगी और निवेशकों की भागीदारी बढ़ने पर अगले 10 साल के दौरान लाभ की उम्मीद रखेगी।

सेबी की ग्राहकों को आधार और वी​डियो केवाईसी के जरिये जोड़ने, तेज निपटान समय और ग्राहकों के कोष को सुर​क्षित बनाने जैसी पहलों की वजह से छोटे निवेशकों में शेयर बाजार पर तेजी से भरोसा बढ़ा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डीमैट खातों और म्युचुअल फंड एसआईपी में तेजी से इजाफा हुआ है।

फोनपे के कार्यक्रम में मौजूद बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी सुंदररमन राममूर्ति ने कहा कि 2020 से 2023 के बीच व्य​क्तिगत निवेशकों या यूनिक क्लाइंट कोड (यूसीसी) की संख्या में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि बीएसई पर 2020 तक करीब 5 करोड़ यूसीसी थे और आज यह संख्या बढ़कर 14 करोड़ हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि पिछले समय में 9 करोड़ की वृद्धि हुई, जिसे केवाईसी प्रक्रिया को सरल और डिजिटलीकृत बनाए जाने से मदद मिली। उन्होंने कहा कि इन उपयोगकर्ताओं का बड़ा हिस्सा 20-30 साल उम्र के बीच का है। उन्होंने यह भी कहा कि वृद्धि मुख्य तौर पर देश के दूर-दराज के इलाकों से दर्ज की जा रही है।

फोनपे ने कहा है कि शेयर डॉट मार्केट बेहद किफायती कीमतों पर गुणवत्तायुक्त शोध के साथ साथ प्रमा​णित टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म की मदद से स्टॉक ब्रोकिंग में एक नया आयाम जोड़ेगा। इससे निवेश करना पहले के मुकाबले ज्यादा आसान हो जाएगा। शेयर डॉट मार्केट के मुख्य कार्या​धिकारी उज्ज्वल जैन ने कहा कि वि​भिन्न उद्देश्यों के साथ कारोबार करने वाले सक्रिय ट्रेडिंग समुदाय में अच्छी तेजी आई है। जैन ने कहा, ‘हमारा मानना है कि शेयर डॉट मार्केट अपनी तकनीकी दक्षता, पहुंच, श्रेष्ठ उत्पाद अनुभव के साथ इस वृद्धि को और मजबूत बनाएगा।’

शेयर डॉट मार्केट शेयर (इंट्राडे और डिलिवरी), म्युचुअल फंड, ईटीएफ और वेल्थबास्केट की पेशकश करता है।

संबंधित पोस्ट

Adblock test (Why?)


PhonePe ने Share.Market ऐप के साथ स्टॉक ब्रोकिंग व्यवसाय में एंटर किया - Business Standard Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...