Rechercher dans ce blog

Friday, September 1, 2023

बिजली की आंख मिचौनी से व्यवसाय पर पड़ रहा असर - Dainik Bhaskar

बरियारपुर14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भास्कर न्यूज|बरियारपुर

बरियारपुर में बिजली की आंखमिचौनी से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। बरियारपुर बाजार में संध्या के समय व्यवसाय चरम पर रहता है और बिजली गुल होने लगती है। ऐसे में व्यवसायियों में विभाग के प्रति खासी नाराजगी व आक्रोश दिख रहा है। कुछ ऐसे ही स्थिति अन्य फीडरों में भी हो रही है, जिससे आम उपभोक्ता परेशान हो चुके हैं।

विद्युत उपभोक्ता ललित मंडल, पंकज मंडल, राजेश मंडल, पवन ठाकुर, धर्मदेव मंडल आदि ने बताया कि विद्युत विभाग प्रतिदिन निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध नहीं कर पा रही है। एक घंटे में दिन हो या रात कई कई बार विद्युत आपूर्ति 5 से 10 मिनट के लिए कट कर दी जाती है। संध्या के समय विद्युत आपूर्ति की स्थिति और भी बदतर हो जाती है। उक्त शिकायत व विद्युत बिल या अन्य किसी प्रकार की शिकायत को लेकर जब विद्युत प्रशाखा बरियारपुर कार्यालय पहुंचते हैं तो कार्यालय में बैठे कमी द्वारा समस्याओं के समाधान के बजाय उपभोक्ताओं के साथ मनमानी से पेश आते हैं। फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया जाता है तो फोन उठाना जरूरी नहीं समझते। बरियारपुर बाजार के व्यवसायी नरेंद्र प्रसाद साह, चेंबर अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद वर्मा, ऋषभ कुमार बंटी, आशीष कुमार, सुमित कुमार आदि ने बताया कि संध्या के समय ही बाजार में व्यवसाय चरम पर रहता है। ऐसे में संध्या के समय विद्युत की आंखमिचौनी और भी अधिक हो जाती है। आधे घंटे में कई कई बार विद्युत आपूर्ति आती और जाती है। जिससे हमारे व्यवसाय पर असर पड़ रहा है। व्यवसाय सरकार को टैक्स भी देते हैं।

व्यवसायियों ने बताई अपनी परेशानी

लिखित शिकायत पर होगी कार्रवाई ^विद्युत कटौती ऊपर से ही की जाती है। विद्युत सब स्टेशन की जिम्मेदारी सब स्टेशन के कनीय अभियंता पर होती है। अगर सब स्टेशन के कर्मी की कोई शिकायत है तो उसका लिखित आवेदन उपलब्ध कराए। कार्रवाई की जाएगी। - विद्युत कार्यपालक अभियंता, दिलीप कुमार।

Adblock test (Why?)


बिजली की आंख मिचौनी से व्यवसाय पर पड़ रहा असर - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...