Rechercher dans ce blog

Wednesday, October 18, 2023

19 अक्टूबर का राशिफल: कर्क और तुला राशि वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा दिन और वृष राशि वालों को मिल सकता... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today) | Daily Rashifal (19th October 2023), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

19 अक्टूबर, गुरुवार के सितारे सौभाग्य और शोभन नाम के शुभ योग बना रहे हैं। जिससे आज वृष राशि वालों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है। मिथुन और कन्या राशि वालों को सितारों का साथ मिल सकता है।

कर्क और तुला राशि वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है। धनु राशि वालों का रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। बिजनेस के नजरिये से कुंभ राशि वालों का दिन अच्छा रहेगा। इनके अलावा मकर राशि वालों को लेनदेन में सावधानी रखनी होगी। मीन राशि वालों के बिजनेस में उतार-चढ़ाव वाला दिन रहेगा। बाकी राशियों के लिए दिन सामान्य रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन

मेष - पॉजिटिव- आज आपको किसी विशेष कार्य में मनचाही सफलता मिलने वाली है, इसलिए समय और ऊर्जा का व्यवस्थित रूप से प्रतिबंधन करें। घर के रख रखाव में भी आपका योगदान रहेगा। किसी धार्मिक समारोह में जाने से लोगों के साथ में मुलाकात होगी और मन प्रसन्न रहेगा।
नेगेटिव- इस समय उधारी संबंधी लेनदेन बिल्कुल ना करें। वरना इसकी वजह से आपका बजट गड़बड़ा जाएगा। कोई भी नकारात्मक स्थिति बनने पर परेशान होने की बजाय उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। अचानक किसी संबंधी के आने से रूटीन अस्त-व्यस्त हो सकता है।
व्यवसाय- कारोबार में अटके हुए काम किसी अनुभवी और वरिष्ठ इंसान की मदद से सुलझ जाएंगे। अपने विरोधियों की गतिविधियों से लापरवाह न रहें। स्त्री वर्ग से जुड़े व्यवसाय विशेष तौर पर सफलता पाएंगे। नौकरी में अधिकारी से मनमुटाव हो सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक रहेगी। ध्यान रखें विवाहेत्तर संबंध आपकी मान-हानि का कारण बन सकते हैं।
स्वास्थ्य- अत्याधिक तनाव और मेहनत की वजह से थकान और सर दर्द की समस्या रहेगी। काम के साथ-साथ स्वास्थ का भी ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1

वृष - पॉजिटिव- पैसा फंसा हुआ है या उधार दिया हुआ है तो आज उसके वापसी की बहुत अधिक संभावना है। किसी सम्मेलन अथवा समारोह में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। नई-नई विषयों की जानकारियां भी मिलेंगी। किसी यात्रा का भी प्रोग्राम बनेगा।
नेगेटिव- अपनी योग्यता और मेहनत पर ही विश्वास रखें। किसी पर भी अत्यधिक विश्वास करना उचित नहीं है। शॉपिंग आदि में जाने से परहेज करें, क्योंकि अभी समय और पैसा व्यर्थ होने के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा। महिलाओं को अत्यधिक कार्यभार की वजह से कुछ दिक्कतें रहेंगी।
व्यवसाय- व्यवसाय में विस्तार की योजनाओं पर काम शुरू होगा। हालांकि आपके विरोधी आपको लक्ष्य से भटकने की कोशिश कर सकते हैं। अपने कार्यों पर फोकस रहना आपको कामयाबी ही देगा। नौकरी में लंबित चल रहे प्रोजेक्ट संबंधी मामले में गति आ सकती हैं।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। प्रेम प्रसंग उजागर हो सकते हैं। और उसका असर पारिवारिक व्यवस्था पर भी पड़ सकता है।
स्वास्थ्य- आपकी लापरवाहियों की ही वजह कब्ज और वायु विकार जैसी समस्याएं बढ़ जाएंगी। खानपान हल्का ही रखें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 5

मिथुन - पॉजिटिव- आज ग्रह गोचर बहुत ही अनुकूल बना हुआ है। अगर किसी संबंधी के साथ कोई व्यक्तिगत वाद-विवाद चल रहा है, तो उसे किसी अनुभवी की मध्यस्थता से सुलझाने का अनुकूल समय है। विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्र चित्त रहेंगे।
नेगेटिव- कोई भी निर्णय जल्दबाजी अथवा भावुकता में ना लें। दोपहर बाद कुछ नुकसान होने जैसी भी आशंका बन रही है, जिसकी वजह से मन परेशान रहेगा। दोस्तों तथा रिश्तेदारों का आपके कार्यों में मीन-मेख निकालना आपकी कार्यप्रणाली में रुकावट डाल सकता है।
व्यवसाय- कारोबार में बहुत अधिक व्यस्तता रहेगी और लाभ की स्थिति भी बेहतर होगी। फाइनेंस और कमीशन संबंधी व्यवसाय फायदे में रहेंगे। कार्य के सिलसिले में कोई यात्रा भी संभव है जो कि लाभदायक ही रहेगी। नौकरी पेशा लोगों को मन मुताबिक प्रोजेक्ट मिलने से राहत मिलेगी
लव- परिवार जनों के बीच में मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। समय रहते इन्हें सुलझा लें अन्यथा दिक्कतें बढ़ सकती है। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रहेंगी। स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम और योग आदि को दिनचर्या का हिस्सा बनाना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2

कर्क - पॉजिटिव- दिन की शुरुआत में कुछ चुनौतियां रह सकती हैं, लेकिन जल्दी ही सब कुछ व्यवस्थित भी हो जाएगा। बुजुर्गों का मान-सम्मान व आदर में कमी ना आने दे। उनका आशीर्वाद व सहयोग आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। कोई धार्मिक अथवा मनोरंजक यात्रा का भी प्रोग्राम बन सकता है।
नेगेटिव- कोई भी विपरीत परिस्थिति बनने पर अपने गुस्से पर काबू रखें तथा सहज बने रहे। अगर कोई भूमि संबंधी विवाद चल रहा है तो शुभचिंतकों की सलाह को नजर अंदाज बिल्कुल ना करें। युवाओं को अपने करियर के प्रति लापरवाही करना नुकसानदेह रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से समय लाभदायक चल रहा है। मीडिया तथा कंप्यूटर से जुड़े व्यवसाय आज अप्रत्याशित लाभ कमाने की स्थिति में रहेंगे। वर्तमान में चल रहे कार्यों में क्वालिटी पर अधिक ध्यान दें। नौकरी पेशा लोगों को कोई टारगेट पूरा होने से बॉस तथा अधिकारियों से सराहना मिलेगी।
लव- परिवार जनों के आपसी सामंजस्य से संबंधों में और अधिक मधुरता और निकटता आएगी। लव अफेयर्स के मामले में आप लकी रहेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। लेकिन घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती हैं। अस्पताल आदि का भी चक्कर लग सकता है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 3

सिंह - पॉजिटिव- किसी भी परिस्थिति में अपना आत्मविश्वास बनाकर रखें। यह व्यवहार शुभ-अशुभ दोनों पक्षों में बेहतर सामंजस्य बनाकर रखेगा। राजकीय मामलों में निर्णय आपके पक्ष में हो सकता है। किसी भी असमंजस की स्थिति में निकट मित्रों की सलाह उपयोगी रहेगी।
नेगेटिव- दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करना आपके लिए मानहानि का कारण बन सकता है, इसलिए वक्त के अनुसार अपनी प्रतिक्रिया करें। अपनी आर्थिक स्थिति का भी ध्यान रखें। फिजूल के खर्चे पर अंकुश लगाएं। कानूनी नियमों का उल्लंघन करना ठीक नहीं है।
व्यवसाय- व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा की स्थिति रहेगी। इस समय किसी भी नई गतिविधि को शुरू करना उचित नहीं है। अभी ज्यादा लाभ की उम्मीद ना रखें। नौकरी पेशा लोग बॉस अथवा उच्चाधिकारियों से संबंध मधुर बनाकर रखें। और इसके लिए उन्हें अपने काम पर और अधिक फोकस करना होगा।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद और खुशनुमा रहेगा। लव पार्टनर के साथ कोई गलतफहमी या मनमुटाव चल रहा है तो संवाद के जरिए उसे दूर करने की कोशिश करें।
स्वास्थ्य- हल्की-फुल्की खांसी, जुकाम जैसी स्थिति रह सकती है। आयुर्वेदिक इलाज से आपको राहत मिलेगी।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8

कन्या - पॉजिटिव- अनुकुल ग्रह स्थिति बनी हुई है। अपनी वाकपटुता और कार्य क्षमता द्वारा किसी भी कार्य को हल करने में सफल रहेंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान पेमेंट आदि कलेक्ट करने में लगाएं। आपको फायदा होगा। किसी समारोह में जाने का भी निमंत्रण मिल सकता है।
नेगेटिव- आज कोई भी अहम फैसला लेने की बजाय आगे के लिए टाल दें। पैसा आने के साथ-साथ व्यय की स्थिति भी रहेगी। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें और ना ही बिन मांगी सलाह दें। किसी नजदीकी मित्र से संबंध खराब हो सकते हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय में नए प्रस्ताव मिलेंगे। लेकिन व्यवसाय संबंधी गतिविधियों में सामर्थ्य से ज्यादा निवेश करने से बचें। मेहनत के अनुकूल परिणाम भी हासिल होंगे। सरकारी सेवारत लोगों को ट्रांसफर संबंधी कोई मन मुताबिक समाचार मिलने से खुशी रहेगी।
लव- घरेलू जीवन में एक के बाद एक परेशानी रहेगी। परंतु स्थिति को संभालने का दायित्व भी आपको ही निभाना होगा। प्रेम संबंधों के मामले में कुछ निराशा ही रह सकती है।
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव की वजह से थकान और कमजोरी महसूस करेंगे। योगा और मेडिटेशन पर भी अधिक ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 4

तुला - पॉजिटिव- प्रॉपर्टी के क्रय विक्रय संबंधी कोई योजना फलीभूत होने की उम्मीद है। किसी नजदीकी मित्र अथवा संबंधी की सलाह भी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। आपके संतुलित व्यवहार द्वारा शुभ और अशुभ प्रत्येक परिस्थितियों में उचित सामंजस्य बना रहेगा।
नेगेटिव- अपना आत्मविश्वास व मनोबल बनाए रखें, वरना अकारण ही लोग आपके ऊपर हावी हो सकते है और आपको आपके लक्ष्य से भी भटका सकते हैं। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है। उनकी देखभाल करना आपकी प्राथमिकता है।
व्यवसाय- कार्यस्थल पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें, साथ ही अपनी कार्यप्रणाली में भी कुछ बदलाव लाना जरूरी है। प्रभावशाली लोगों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। उनके सहयोग से व्यवसाय की स्थिति में सुधार आएगा। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिशल यात्रा करनी पड़ सकती हैं।
लव- दांपत्य जीवन सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। घर का माहौल भी अनुशासित और खुशनुमा रहेगा।
स्वास्थ्य- मौसम में बदलाव की वजह से खांसी, जुकाम जैसी एलर्जी परेशान करेगी। अपना ध्यान रखें तथा आयुर्वेद का इस्तेमाल करें।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 9

वृश्चिक - पॉजिटिव- आज कुछ खास लोगों से मुलाकात का मौका मिलेगा और आपको कई नई जानकारियां हासिल होंगी। योजनाबद्ध तरीके से अपनी कार्यप्रणाली को व्यवस्थित करें। युवाओं को अपने प्रयासों के अनुरूप बेहतर परिणाम भी मिलेंगे और कोई समस्या भी सुलझती नजर आएगी।
नेगेटिव- कभी-कभी आपकी लापरवाही की वजह से कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां हाथ से निकल सकती हैं। इस समय अपने आप में विश्वास बनाकर रखना जरूरी है। क्रोध और चिड़चिड़ापन जैसे स्वभाव को हावी ना होने दें। फाइनेंस संबंधी कार्यों में सावधानी बरतें।
व्यवसाय- कारोबार में कुछ उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी, लेकिन किसी भी परिस्थिति में अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें, क्योंकि दूसरों की सलाह आपके लिए गलत साबित भी हो सकती है। सरकारी नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऊपर कार्यभार में अधिकता रहेगी। साथ ही उच्च अधिकारियों का भी दबाव बना रहेगा।
लव- वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा और घर में हंसी-खुशी पल व्यतीत होंगे। प्रेम संबंधों में लव पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मौका मिल सकता है।
स्वास्थ्य- नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें। क्योंकि इसका असर आपकी कार्य क्षमता पर पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 7

धनु - पॉजिटिव- आज पिछले काफी समय से कोई अटका हुआ काम पूरा करने में कामयाबी मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह व अनुभवों का अनुसरण करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। तथा आपको जीवन के सकारात्मक पहलुओं से रूबरू होने का भी अवसर प्राप्त होगा।
नेगेटिव- अत्यधिक जिम्मेदारियां का भी बोझ रह सकता है। लेकिन घबराने की बजाए उन्हें बेहतर तरीके से पूरा करने की कोशिश करें। किसी भी तरह के लेनदेन संबंधी मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है। विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही करना उचित नहीं है।
व्यवसाय- व्यवसाय में वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें। इस समय आपको अच्छे अवसर मिलने वाले हैं। पार्टनरशिप संबंधी कार्य में पुराने नकारात्मक मुद्दों को नजरअंदाज करें तथा कार्यों पर ध्यान दें। इस समय किसी भी तरह की उधारी करना नुकसानदायक रह सकता है। नौकरीपेशा लोगों के ऊपर कार्यभार की अधिकता रहेगी।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच कुछ मनमुटाव की स्थिति रहेगी। परंतु थोड़ी सी सावधानी बरतनी से आपसी संबंधों में और अधिक मजबूती भी आएगी।
स्वास्थ्य- महिला वर्ग अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सजग रहें। जोड़ों में दर्द कमजोरी आदि जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 7

मकर - पॉजिटिव- संतान पक्ष की कोई उपलब्धि आपकी खुशी का कारण बनेगी। आप अपने प्रयासों से प्रतिकूल परिस्थितियों को बेहतर बना लेंगे। वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा। कोई भी नई शुरुआत करने के लिए समय बहुत अनुकूल है। साथ ही प्रभावशाली लोगों का भी सानिध्य और सहयोग मिलेगा।
नेगेटिव- पारिवारिक मसले को लेकर भाई-बहनों के बीच कुछ कहासुनी हो सकती हैं। घर के वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन में संबंधों को खराब होने से बचाएं। लेनदेन के मामलों में बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है, वरना आप धोखा खा सकते हैं।
व्यवसाय- बिजनेस में नए काम शुरू करने जा रहे हैं, तो ऐसी योजना को गंभीरता से अंजाम दे। अच्छे नतीजे मिलेंगे। कामकाजी महिलाओं को पारिवारिक तथा व्यवसायिक व्यवस्था बनाने में कुछ दिक्कतें रह सकती हैं। इस समय रुपए-पैसे के लेनदेन में बहुत अधिक सावधानी रखना जरूरी है।
लव- पति-पत्नी का आपसी सामंजस्य घर में सुख-शांति बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों को भी विवाह में बदलने की मंजूरी मिलेगी।
स्वास्थ्य- त्वचा संबंधी या बाल झड़ने जैसी समस्या बढ़ सकती हैं। आयुर्वेदिक इलाज बेहतरीन रहेगा। पौष्टिक आहार भी लेना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1

कुंभ - पॉजिटिव- ग्रह स्थितियां यह मैसेज दे रही है, कि अपने बारे में ही सोचे और अपने लिए ही काम करें। आपके सचेत और व्यवस्थित रहने से विरोधियों की गतिविधियां निष्फल रहेगी। किसी धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति से मुलाकात आपको मानसिक रूप से बहुत ही सुकून देगी।
नेगेटिव- किसी भी योजना अथवा कार्य से संबंधित पेपर्स पर सोच-विचार करके ही हस्ताक्षर करें। अपने स्वभाव में अहम की भावना ना उपजने दे। व्यवहार में सहजता बनाकर रखें। बच्चों की परेशानियों में उनका समाधान करने में आपका सहयोग आवश्यक है।
व्यवसाय- बिजनेस के नजरिये से समय बहुत अनुकूल है। कारोबार बढ़ाने के लिए भी कुछ योजनाएं बनेगी और कई तरह की उपलब्धियां सामने आएंगी। और आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होंगे। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के ऊपर कोई महत्वपूर्ण कार्य भार आ सकता है।
लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी। परंतु आपका घर के कार्यों में सहयोग पारिवारिक वातावरण को सुखमय बनाकर रखेगा।
स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। योगा और व्यायाम पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9

मीन - पॉजिटिव- आज किसी अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन में आप अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल रहेंगे। निजी जीवन से जुड़ी गतिविधियां भी व्यवस्थित रहेगी। धार्मिक संस्थाओं के साथ सेवा संबंधी कार्यों में रुचि लेना आपको मानसिक सुकून देगा।
नेगेटिव- निवेश संबंधी कोई भी फैसला बहुत सोच-समझकर लें, वरना नुकसान भी हो सकता है। इस समय अगर वाहन खरीदने की योजना बन रही है तो अभी स्थगित ही रखें। आर्थिक मामले अभी पूर्ववत ही रहेंगे। अनावश्यक खर्चो पर कटौती करें, तथा धैर्य बनाकर रखें।
व्यवसाय- कारोबार उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। लेकिन घबराने की बजाय उन्हें व्यवस्थित करने की कोशिश करने से परिस्थितियों नियंत्रण में भी होती जाएगी। कर्मचारियों तथा सहयोगियों के साथ संबंध में किसी प्रकार की भी कटुता ना आने दे। ऑफिस में सुकून भरा वातावरण बना रहेगा।
लव- पति-पत्नी का आपसी सहयोग एक दूसरे का आत्मविश्वास बनाकर रखेगा। अविवाहित लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आने की संभावना है।
स्वास्थ्य- एलर्जी से संबंधित परेशानी जैसे खांसी, जुकाम व बुखार रह सकता है। इस समय स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 4

Adblock test (Why?)


19 अक्टूबर का राशिफल: कर्क और तुला राशि वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा दिन और वृष राशि वालों को मिल सकता... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...