Rechercher dans ce blog

Tuesday, October 17, 2023

मिनी बंगाल बनेगा जैसाण, 50 करोड़ का देंगे व्यवसाय - Patrika News

- दुर्गा पूजा के दौरान शुरू हो जाएगा बंगाली सैलानियों के आगमन का दौर
- दशहरा से दिवाली तक रहेगी खास धूम

जैसलमेर. दुर्गा पूजा के दौरान और विश्ेाषकर उसके बाद दशहरा से देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने की परम्परा निभाने वाली बंगाली सैलानी ‘सोनार केला’ की नगरी जैसलमेर से दशकों पुरानी प्रीत इस बार भी अवश्य निभाएंगे। जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायी विशेषकर होटेलियर्स, गाइड्स, रिसोट्र्स संचालक आदि उनका इंतजार कर रहे हैं। नवरात्रा स्थापना के साथ बंगाल के मुख्य त्योहार दुर्गा पूजा का आगाज हो चुका है। इन नौ दिनों की अवधि के दौरान और उसके बाद खासकर विजयादशमी से दिवाली तक जैसलमेर मिनी बंगाल की सूरत लेगा। वैसे नवरात्रा के दौरान ही हाथों में छाता, आंखों पर चश्में और सिर पर टोपी लगाए बंगाली सैलानियों की झलक जैसलमेर में नजर आने लगेगी। नवरात्रा समापन से दिवाली तक के 20 दिनों के दौरान करीब 25 हजार बंगाली सैलानियों के आगमन से जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायियों को 50 करोड़ रुपए के व्यवसाय की उम्मीद है। इस बीच इन दिनों विदेशी सैलानी भी स्वर्णनगरी भ्रमण पर पहुंच रहे हैं। ये सैलानी जैसलमेर के पर्यटन स्थलों के साथ सम के लहरदार धोरों तक देखे जा रहे हैं। देशी-विदेशी सैलानियों के संगम से जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायियों को बड़ा सम्बल मिलता नजर आ रहा है।
बंगाली पर्यटकों का अहम योगदान
जैसलमेर के पर्यटन को परवान चढ़ाने में बंगाली पर्यटकों की भूमिका को सर्वोपरि माना जाता है। 1980 के दशक में महान फिल्मकार सत्यजीत रे ने जैसलमेर में ही ‘सोनार केला’ फिल्म का निर्माण किया था। गौरतलब है कि सोनार केला की अधिकांश शूटिंग जैसलमेर के ऐतिहासिक दुर्ग में ही हुई थी। उसी के बाद इस दुर्ग को सोनार दुर्ग के नाम से पहचान मिली। यह फिल्म बंगालभूमि में खूब देखी और सराही गई और उसके बाद से जैसलमेर पश्चिम बंगाल के कोलकाता सहित अन्य शहरों के बाशिंदों का पसंदीदा भ्रमण स्थल बनकर उभरा। जैसलमेर के पर्यटन को देशी पर्यटकों में बंगाली सैलानियों का सहारा ही सबसे पहले मिला और विगत कई सालों से यह साथ बदस्तूर कायम है। उनका छिटपुट आगमन वैसे तो सितम्बर माह से साथ ही शुरू हो गया है लेकिन हर बार की भांति इस बार भी उनकी भारी तादाद नवरात्रा पर्व के संपन्न होने के बाद ही नजर आएगी। देवीभक्त बंगाली दशहरा से दिवाली तक देश के विभिन्न अंचलों में घूमने पहुंचते हैं, जिनमें सोनार किला को आंचल में समेटे जैसलमेर प्रमुख है।
दिवाली के लिए बुकिंग शुरू
जैसलमेर स्थित होटलों से लेकर सम के रिसोट्र्स में आगामी दिवाली त्योहार के समय होने वाले पर्यटन बूम के दौरान रहने के ठौर की मारामारी से बचने के लिए पर्यटकों व बाहरी ट्रेवल एजेंसियों की ओर से बुकिंग का दौर शुरू हो गया है। प्रतिष्ठित होटलों तथा रिसोट्र्स में दिवाली के आसपास के पांच दिनों के लिए बड़ी तादाद में कमरे व टेंट बुक हो गए हैं। आने वाले दिनों में इस कार्य में और तेजी आने की पूरी उम्मीद है। जानकारों के अनुसार दिवाली सीजन जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय के लिए पिछले कुछ सालों के दौरान रीढ़ की हड्डी बन चुका है। दशहरा से दिवाली और उ सके अगले दस दिनों की अवधि में साल भर आने वाले एक-चौथाई पर्यटक पहुंचते हैं और इतना ही व्यवसाय भी हो जाता है।
फैक्ट फाइल -
- 01 माह बंगाली पर्यटकों की रहती है आवक
- 25 हजार से ज्यादा सैलानियों के आगमन की उम्मीद
- 1980 के दशक से शुरू हुआ सिलसिला

Adblock test (Why?)


मिनी बंगाल बनेगा जैसाण, 50 करोड़ का देंगे व्यवसाय - Patrika News
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...