![](https://www.swatantraprabhat.com/media-webp/c600x315/2023-10/img-20231027-wa03951.jpg)
बिसवां सीतापुर: नगर क्षेत्र के व्यापारी वर्तमान समय मे अधिकारियों व दलालों के गठजोड़ द्वारा आए दिन परेशान किये जा रहे हैं। व्यापारियों पर फर्जी एफआईआर/मुकदमा लिखवा कर उनका शोषण और व्यवसाय बंद करने की साजिश की जा रही है। लेकिन हम उन्हे इस साजिश मे कामियाब नही होने देंगे और इनकी प्रताड़ना के विरुद्ध आंदोलन करेंगे यह बात समाजसेवी पत्रकार व नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी मोहित जायसवाल ने व्यापारियों की एक बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि विगत दिनों मंगरहिया बाजार निवासी अतुल जायसवाल की किराने की दुकान है जिसे अतुल जायसवाल व उनकी पत्नी अनीता जायसवाल संचालित करती हैं।
आरोप है कि तथाकथित व्यापारी नेता धर्मेंद्र जायसवाल ने अधिकारियों की सांठगाँठ से व्यापारियों का शोषण करते हैं तथा अवैध वसूली करते हैं। आरोप यह भी है कि एक फर्जी मामले में फंसाने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग भी अनीता जायसवाल से की गयी और पैसे न दे पाने की दशा में सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हे बदनाम किया गया। जिस संबंध में पीड़िता अनीता जायसवाल ने बड़ी संख्या मे व्यापारियों के साथ जाकर एसडीएम को प्रार्थना पत्र भी दिया था एवं पुलिस को तहरीर भी दी गयी जिसपर मुकदमा भी पंजीकृत किया गया।
पत्रकार व व्यापारी नेता मोहित जायसवाल का कहना है कि उनके द्वारा धर्मेंद्र जायसवाल के मंसूबो पर पानी फेरा गया जिससे रंजिश मानते हुए उसने एक झूठा मुकदमा उनके व उनके परिवार समेत अन्य पीड़ितों के विरुद्ध लिखवा दिया गया जोकि पूरी तरह फर्जी है। उक्त संबंध में गुरुवार को जहांगीराबाद बस स्टॉप के निकट पंजाबी रेस्टोरेंट में पत्रकार संघ द्वारा एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे पत्रकार पर लिखे गए मुकदमे की निंदा की गयी तथा पत्रकारों ने रोष व्यक्त किया। बैठक के दौरान प्रस्ताव पारित कर पत्रकार के विरुद्ध लिखे गए मुकदमे को पूर्णतया फर्जी बताया गया।
प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि पत्रकार संघ इस मुकदमे को खारिज करने के संबंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता करेगा और फर्जी मुकदमा लिखाने वालों पर एक करोड़ की मानहानि का केस किया जायेगा। यदि यह मुकदमा खारिज नही किया गया तो पत्रकार संघ सड़क पर आंदोलन करेगा। इस अवसर पर पत्रकार पीयूष शर्मा, अमित जायसवाल, अरुणनाथ सिंह, हरिशंकर गुप्ता, लकी श्रीवास्तव, शावेज़ खान, अशोक श्रीवास्तव, संतोष कठेरिया, उपस्थित रहे।
व्यापारियों पर फर्जी मुकदमा लिखवा कर व्यवसाय बंद करने की साजिश की जा रही है: मोहित जायसवाल - SWATANTRA PRABHAT
Read More
No comments:
Post a Comment