Rechercher dans ce blog

Monday, November 27, 2023

इन 18 बिजनेस की फ्री ट्रेनिंग, फिर व्यवसाय शुरू करने के लिए मिलेगा लोन, जानें आवेदन प्रोसेस - News18 हिंदी

अंजली शर्मा/कन्नौज: बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए एक अच्छी खबर है. सरकार उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ग के व्यक्ति के कल्याण के लिए योजनाएं लाती रहती है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 18 विभिन्न ट्रेड में लोगों के कौशल को निखारने के लिए मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद युवा अपने पसंदीदा व्यवसाय को चुनकर उसमें अपना स्वरोजगार भी शुरू कर सकते हैं.

जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त धनंजय सिंह ने बताया कि पीएम विश्वकर्म योजना संचालित है जिसमें 18 प्रकार के व्यवसाय से संबंधित लोगों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण 5 दिन का होगा जिस दौरान सभी छात्र-छात्राओं को एक समय का भोजन और आने-जाने का खर्च मिलेगा. प्रशिक्षण उपरांत उनका सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. इसके बाद इच्छुक छात्र-छात्राएं अपने पसंदीदा व्यवसाय को चुनकर उसमें अपना स्वरोजगार भी शुरू कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की 18 वर्ष की आयु होना जरूरी है.

व्यवसायों से जुड़े लोगों को फायदा
जिला उद्योग केंद्र में विश्वकर्म योजना के नाम से संचालित इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत 18 प्रकार के व्यवसाय से संबंधित परंपरागत कारीगरो/शिल्पकारों

1-मछली जाल बनाने वाले, 2-दर्जी, 3-धोबी, 4-माला बनाने वाले, 5-नाई, 6- गुडिया और खिलौना निर्माता, 7-टोकरी/झाडू/चटाई निर्माता, 8-राजमिस्त्री, 9- मोची (चर्मकार) / जूता कारीगर/फूटवीयर कारीगर, 10- मूर्तिकार/पत्थर तोड़ने वाले, 11-कुम्हार, 12-सोनार, 13-ताला बनाने वाले, 14-हथौड़ा एवं टूलकिट निर्माता, 15-लोहार, 16-कवचधारी, 17-नाव निर्माता, एवं 18-बढ़ई ट्रेडों के कौशल बृद्धि हेतु उन्हें पांच दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण तथा प्रशिक्षणोपरान्त सम्बन्धित ट्रेड की टूलकिट प्रोत्साहन हेतु ई-वाउचर प्रदान किया जाएगा.

बिजनेस शुरू करने पर मिलेगा लोन
इस योजना में प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण लेने के बाद एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा और साथ ही एक लाख का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज पर प्रथम बार प्रदान किया जाएगा. यदि 18 माह में ऋण अदा कर दिया जाता है, तो दूसरी बार 2 लाख का ऋण पर प्रदान किए जाने का प्राविधान है.

योजना के लाभार्थियों की पात्रता
उपरोक्त 18 परम्परागत व्यवसाय से सम्बन्धित होना चाहिए, आवेदक की आयु आवेदन की तिथि को कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए. एक परिवार का एक ही व्यक्ति आवेदन हेतु पात्र होगा तथा परिवार में कोई सरकारी सेवा में है, तो उस परिवार का कोई योजना का पात्र नहीं होगा.

कैसे करे आवेदन ?
योजनान्तर्गत आवेदन पत्र वेबसाइट- https://ift.tt/dF7gcbq पर नजदीकी जन सेवा केन्द्र के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों के ऑनलाइन कर सकते हैं. योजनान्तर्गत पात्रता का चयन जनपद स्तरीय कियान्वयन समिति द्वारा किया जाएगा. आवेदन हेतु वांछित अभिलेखः- 1- आधार कार्ड, 2- मोबाईल नम्बर, 3- बैंक खाता का विवरण, 4- राशन कार्ड, 5- एक फोटो की आवश्यकता होगी.

Tags: Kannauj news, Local18, Uttar pradesh news

Adblock test (Why?)


इन 18 बिजनेस की फ्री ट्रेनिंग, फिर व्यवसाय शुरू करने के लिए मिलेगा लोन, जानें आवेदन प्रोसेस - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...