Rechercher dans ce blog

Friday, November 24, 2023

वसुंधरा में चल रहा है कुछ ऐसा, व्यवसाय हो सकते हैं बंद ! - चेतना मंच

Ghaziabad News गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के आवास विकास भूखंड पर चल रहे दुकानों शोरूम और अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने को लेकर तैयारी की जा रही है। ऐसे आवास विकास के भूखंडों को चिन्हित करके नोटिस जारी करने की प्रक्रिया चल रही है जिसमें आवासीय घरों में शोरूम दुकान या अन्य व्यवसायिक कार्य किया जा रहा है। जानकारी में आया है कि वसुंधरा सेक्टर 16 के इमारत और प्लाट मालिक पर आवास विकास की तलवार लटक रही है। और ऐसे में आवास के निचले फ्लोर पर जिन्होंने शोरूम दुकान या अन्य व्यवसाय खोल रखे हैं उनको बंद करने की नौबत आ सकती है।

आवास विकास आवासीय मकान में दुकान और शोरूम पर लगा सकते हैं ताले

उत्तर प्रदेश आवास विकास आवासीय भूखंडों और भवनों में चल रही सभी तरह की व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने की तैयारी में है। इसको लेकर आवास विकास ऐसे भवन और भूखंड मालिकों को चिह्नित कर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया में है। जिसके बाद सेक्टर 16 वसुंधरा में कई प्लॉट मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई ऐसे आवासीय भवनों पर की जाएगी जिन भवनों के मालिक भूतल पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।

Ghaziabad News in hindi

व्यावसायिक गतिविधियों के कारण प्रदूषण की समस्या बढ़ रही

ऐसा जानकारी में आया है कि क्षेत्र में प्रदूषण बोर्ड प्रदूषण की जहरीली हवा और प्रदूषण की समस्या को देखकर क्षेत्र में निगाह बनाए हुए है। और ऐसे में ऐसे संकेत आ रहे हैं की वसुंधरा में आवासीय परिसरों में चलाए जा रहे हैं व्यावसायिक गतिविधियों के कारण प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। क्षेत्र में हालांकि आवास विकास परिषद ने व्यावसायिक परिसर बना कर दिए थे लेकिन इसके बावजूद कुछ भूखंडों में शोरूम, बर्तनों की दुकान किराने की दुकान, मिठाई की दुकान आदि हैं। लेकिन विभाग ने उन भवनों को चिन्हित करने का काम किया है जो अपने  नीचे वाले फ्लोर में व्यवसाय एवं ऐसी गतिविधियां चला रहे हैं। उसमें किराने की दुकान शोरूम आदि शामिल हैं। पर्यावरण को बढ़ते खतरे के बाबत विभाग इस पर संजीदा होकर तमाम तरह से निगरानी रख रहा है और इमारत को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की तैयारी में है। जानकार सूत्रों से पता लगा है कि पर्यावरण की निगरानी के चलते लगातार क्षेत्र में आवासीय परिसरों में व्यावसायिक गतिविधियों की शिकायतें बढ़ रही हैं। और विभाग आवासीय भूखंडों पर और इमारत में चल रहे शोरूम आदि दुकानों को बंद करने के नोटिस देने की तैयारी में है। और अगर यह निर्णय ले लिया जाता है तो वसुंधरा सेक्टर 16 के तमाम शोरूम, किराने की दुकान, बर्तनों के स्टोर पर बंद होने का खतरा मंडरा सकता है। जल्‍द ही प्रशासन की तलवार आवासीय परिसरों के घर में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों पर लटकने की संभावना है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

गाजियाबाद में बुजुर्ग महिला से हैवानियत, योगीराज में दबंगों की गुंडागर्दी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Advertisement

Adblock test (Why?)


वसुंधरा में चल रहा है कुछ ऐसा, व्यवसाय हो सकते हैं बंद ! - चेतना मंच
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...