Rechercher dans ce blog

Saturday, November 25, 2023

शौक बना व्यवसाय: डॉग पालने का है शौक तो करें यह बिजनेस, लाखों की होगी कमाई - News18 हिंदी

अनूप पासवान/कोरबा: कोरबा के एक युवक ने शौकिया तौर पर एक डॉग को अडॉप्ट किया. इसके बाद, धीरे-धीरे, उसने इस व्यवसाय को समझा और अब वह सालाना 30 लाख रुपए का इनकम कमा रहें है. उनका डॉग ब्रीडिंग का व्यवसाय पहले तो केवल छत्तीसगढ़ तक ही सीमित था. लेकिन, अब उसके द्वारा विदेश तक डॉग ब्रीडिंग और सेलिंग का काम किया जाता है. युवक ने कभी नहीं सोचा था कि डॉग ब्रीडिंग या सेलिंग का व्यवसाय उसे इस मुकाम पर पहुंचा देगा कि विदेशों के डॉग ब्रीडरों के साथ मिलकर काम करने का मौका मिलेगा. अब उनकी यहां की डॉग की डिमांड बाहर देशों में भी काफी ज्यादा है.

दरअसल, कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र निवासी बृज किशोर ने 5वीं तक पढ़ाई की है. लेकिन, उन्होंने इसे कमजोरी नहीं बनने दिया और अपना लक्ष्य तय कर आगे बढ़ते हुए एक मुकाम हासिल किया. शौक के तौर पर एक डॉग पालने के बाद उन्होंने इस व्यवसाय को रुप दिया, लेकिन उनके पास पैसे भी नहीं थे. तब उन्होंने उधार पैसे लेकर एक जर्मन शेफर्ड ब्रीड की फीमेल डॉग खरीदी और उससे डॉग ब्रीडिंग का काम शुरू किया. अब उनके पास अलग-अलग नस्ल के डॉग हैं और जिनकी कीमत 1 लाख रुपए तक है. बृज किशोर सभी नस्लों के डॉग की सेलिंग करते हैं, लेकिन उनका सबसे ज्यादा काम रॉटविलर नस्ल के डॉग का है. उन्होंने बताया कि इस व्यवसाय से उन्हें ढाई लाख रुपए प्रति महीने की आमदनी होती है और साल में 30 लाख रुपए तक कमा लेते हैं.

डॉग की विदेशों में डिमांड
आपको बता दें कि विदेशों तक इनके डॉग की डिमांड हो रही है, और शौक के तौर पर भी लोग अच्छी कमाई कर सकते हैं. बृज किशोर ने बताया कि व्यवसाय कोरबा से शुरू किया था, लेकिन अब नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, मॉरीशस, और सर्बिया तक फैल चुका है. इन देशों से रॉटविलर नस्ल के डॉग की डिमांड आती है, और उसे पूरा किया जाता है. बृज किशोर ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस व्यवसाय से जुड़ना चाहता है, तो उसे सबसे पहले पशु प्रेमी होना चाहिए ताकि वह इनका ख्याल रख सके. शौक के तौर पर घर में एक डॉग रखकर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, और उनके फार्म के साथ मिलकर स्टार्टअप कर सकते हैं. अगर आप भी आईडिया जानना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 84630 38752 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Business ideas, Chhattisgarh news, Korba news, Latest hindi news, Local18

Adblock test (Why?)


शौक बना व्यवसाय: डॉग पालने का है शौक तो करें यह बिजनेस, लाखों की होगी कमाई - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...