India
oi-Divyansh Rastogi
केंद्र सरकार लगातार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह की स्कीमें लेकर आई है। उनमें से एक 'पीएम स्वनिधि योजना' है। इस योजना के तहत कोई भी अपना खुद का व्यवसाय आसानी से शुरू कर सकता है।
यह योजना व्यवसाय की शुरुआत के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। इस योजना के माध्यम से रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को लाभान्वित करना है। आइए आपको रूबरू कराते हैं इस योजना के बारे में...
![PM Svanidhi Yojana PM Svanidhi Yojana](https://hindi.oneindia.com/img/2023/11/pmsvanidhiyojana1-1701185637.jpg)
'पीएम स्वनिधि योजना' के तहत कोई भी अपना निजी सामान गिरवी रखकर लोन का लाभ उठाकर व्यवसाय की शुरुआत कर सकता है। इस स्कीम को कोविड-19 के दौरान साल 2020 में लॉन्च किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य प्रभावित व्यवसायों को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करना था। इस योजना के माध्यम से कोई भी शख्स 10 हजार से लेकर 50 हजार तक का लोन ले सकता है।
आइए समझते हैं स्कीम के फायदे
इस योजना के तहत पहली बार में कोई भी शख्स 10 हजार रुपए तक का लोन ले सकता है। जिसको लौटाने की समय सीमा 12 महीने की होती है। खास बात यह है कि अगर समय सीमा से पहले लोन चुका दिया जाए तो 7 फीसदी का सब्सिडी का लाभ भी मिलता है। यही नहीं, डिजिटल पेमेंट को बढावा देते हुए केंद्र सरकार कैशबैक का लाभ भी देती है।
Telangana: रायथु बंधु योजना की अनुमति वापस लेने पर BRS का ECI को पत्र, जानिए क्या कहा
लोन की राशि की सीमा ?
योजना के तहत पहली बार में 10 हजार रुपए का लोन लिया जा सकता है। समय सीमा यानी 12 महीने के अंदर लोन चुकाने के बाद दूसरा लोन 20 हजार और फिर उसे चुकाने के बाद तीसरी बार में 50 हजार तक का लोन लिया जा सकता है।
योजना का लाभ लेने के लिए फॉलो करने होंगे ये पॉइंट्स
- भारत का नागरिक होना जरूरी
- योजना के पात्र केवल रेहड़ी-पटरी लगाने वाले, छोटे कारिगर
- लोन का भुगतान एकमुश्त या हर महीने किश्त के रूप
- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पासबुक की फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य
English summary
PM Svanidhi Yojana central government providing loan for startup complete details
PM Svanidhi Yojana अब आसानी से शुरू करें खुद का व्यवसाय, केंद्र सरकार दे रही लोन, जानें पूरी डिटेल - Oneindia Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment