![](https://gumlet.assettype.com/Prabhatkhabar%2F2023-11%2F97605d95-d5a9-483f-bfaa-9848bd70082b%2Fgumla_sisters.jpg?w=1200&ar=40%3A21&auto=format%2Ccompress&ogImage=true&mode=crop&enlarge=true&overlay=false&overlay_position=bottom&overlay_width=100)
प्रखंड भाजपा की बैठक गुरुवार को कोनबीर स्थित विवाह मंडप में हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय सिंह पिंटू ने की. बैठक में 15 नवंबर को प्रधानमंत्री के खूंटी आगमन पर कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रखंड से भारी संख्या में कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेंगे. मौके पर डॉ दिनेश उरांव, अमर पांडे, कृष्णा कुशवाहा, भीम साहू, विनोद भगत, हफिंद्र सिंह, जगत मोहन देवघरिया मौजूद थे.
गुमला : पिता की मौत के बाद बहनों ने अपनाया परंपरागत व्यवसाय - प्रभात खबर - Prabhat Khabar
Read More
No comments:
Post a Comment