10.मकर (Capricorn):-
Cards:- Two of Swords,Two of Cups
आपके जीवन में आपके जीवन में किसी नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. शुरू में आप इस रिश्ते के लिए सहमत नहीं होंगे. धीरे-धीरे आप इस रिश्ते के प्रति खुद को समर्पित पाएंगे आप दुविधा महसूस कर रहे हैं. जैसे आपकी आंखों पर पट्टी बंधी हो और सामने आ रहे. अवसरों को नहीं देख पा रहे कहीं ना कहीं आपकी निर्णय शक्ति आपको यह समझना ही नहीं दे रही , कि अच्छे अवसर बार-बार नहीं आते. यदि एक बार हम अवसर को खो देते हैं तो पुनः उन अवसरों को पाने के लिए हमें बेहद मेहनत करनी पड़ेगी. अपनी दृष्टिकोण में बदलाव लाएं अपनी सोच को सकारात्मक बनाए और आगे बढ़े.
आप अपनी मेहनत और काबलियत के बल पर अपने व्यवसाय को बहुत ऊंचाई तक ले जा सकते हैं. आपके सहयोगी आपके सहयोग करने में खुद को अच्छा मानते हैं. आपकी व्यवहार कुशलता ,नम्रता ,लोगों की समस्याओं को समझने की शक्ति आपको लोगों के करीब लाती है, लोग आपसे प्रभावित होते हैं. और आपकी भरसक मदद करने की कोशिश करते हैं.
सलाह: जब किसी बात में जब किसी बात को समझने में दुविधा पूर्ण स्थिति बन रही है. वह तो बेहतर होता है कि हम दूसरों की सलाह ले. शायद हमसे बेहतर उसे स्थिति को दूसरे समझ सके. अपने बड़े बुजुर्ग , अनुभवी एवं वरिष्ठ जन की सलाह ले और अपनी दुविधा को दूर करने का प्रयास करें. अन्यथा आप अपने कार्य में उतनी सफलता नहीं प्राप्त कर पाएंगे जितनी की आप अपेक्षा करते हैं.
Advertisement
11.कुंभ (Aquarius):-
Cards:-The Empress, Four of Pentacles
किसी आत्मविश्वासी साहसी एवं मेहंदी महिला का सहयोग आपके व्यवसाय के लिए लाभप्रद है. आपको किसी ऐसी ही महिला का सहयोग मिलेगा. जो आपके व्यवसाय में व्यवसाय को ऊंचाइयों तक ले जाने में आपके साथ सहयोग करेंगे. उनकी सलाह और व्यवहार कुशलता लोगों को प्रभावित करेगी और प्रोत्साहित करेगी कि वह आपके साथ व्यवहार कुशल रहे.
धन के निवेश में आपका रवैया हमेशा समझदारी पूर्ण रहा है. आप धन को ऐसी जगह निवेश करना बेहतर समझते हैं. जिससे भविष्य में लाभ ज्यादा मिले और हानि के संभावना कम से कम हो. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. विवाह संबंधी प्रस्ताव पर सोच विचार कर एवं पूर्ण जानकारी प्राप्त करके ही आगे बढ़े. यदि किसी परिजन के साथ या प्रिय व्यक्ति के साथ मनमुटाव काफी समय से है तो उसे सुलझाने का प्रयास करें. उसकी बात को सुने समझे ,और कोशिश करें कि उसे सुलझाया जाए.आप उसकी बात ही नहीं समझ पा रहे हैं. जिसके कारण यह परेशानी है. अपने व्यवहार को लचीला रखें ,अपने क्रोध और जिद्द पर काबू रखे.
सलाह: कई बार अपनी जिद्दी के चलते हम दूसरों को समझना प्रयास ही नहीं करते हम खुद को ही सही मानते हैं और समझते हैं कि दूसरा शायद वह बात समझ ही नहीं सकता पर ऐसा नहीं है. जब आप चाहते हैं कि दूसरा आपकी बात समझे ,तो आपके लिए भी तो दूसरे की बात समझना जरूरी है.
12. मीन (Pieces):-
Cards:- Four of Wands,Six of wands
पूर्व में आप काफी कठिन परिस्थितियों से गुजरे हैं. आप आप अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयासरतहै. आपके पूर्व के अनुभव और सिख आपको वर्तमान जीवन में काफी मदद करेंगे. आप जिस भी कार्य को करने की कोशिश कर रहे हैं. उसमें मेहनत जरूर अधिक है पर आपको सफलता भी मिलेगी. आपका जीवन पहले से बेहतर होता जाएगा.
यदि आप किसी से प्रेम करते हैं और उससे विवाह करने की इच्छा रखते हैं. तो यह वक्त अच्छा है. कि आप उसे रिश्ते को अपने परिजन के समक्ष ले जाएं और उनकी सहमति से इस रिश्ते को एक बंधन में बांध ले. आप दोनों का आपसी सामंजस्य और एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना आपके जीवन मको खुशहाल बना देगी.
Advertisement
किसी नए संबंध की शुरुआत भी हो सकती है. नौकरी में मनचाही पदोन्नति पाएंगे नई नौकरी की प्राप्ति भी हो सकती है. कार्यक्षेत्र और पारिवारिक जीवन में आप संतुलन स्थापित करने में सफल रहे हैं. परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे मित्रों के साथ उत्साह बनाने के मौके मिलने के अवसर है. किसी यात्रा की योजना बन सकती है. मन ईश्वर के प्रति अधिक आस्था महसूस करेगा. आप खुद को ईश्वर के काफी करीब पाएंगे और यह महसूस करेंगे ईश्वर हर पल आपके साथ किसी न किसी रूप में है.
सलाह: खुश रहिए और दूसरों को भी खुश रखने का प्रयास कीजिए. कोशिश करिए कि आप किसी के दिल को ना दुखाए अपने कार्य से मतलब रखिए. व्यर्थ की बातों में अपना समय व्यतीत ना करें. अपने प्रेम संबंध में किसी भी तरह के शक को ना आने दे और सामने वाले की भावनाओं को समझें.
Tarot Rashifal 13 नवंबर 2023: कुंभ राशि वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा, टैरो कार्ड्स से जानें मकर और मीन राशि का हाल - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment