![](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202311/add_a_subheading_8_1-sixteen_nine.jpg)
1. कर्क (Cancer):-
Cards:-Six of swords,Four of swords
आप जीवन में संघर्ष करते-करते थक चुके हैं. ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह आपको शांति प्रदान करें. यह समय आपके विचारों को थोड़ा आराम देकर अपनी शक्ति को समेटने का है. भविष्य में आपको आपके कठिन परिश्रम का प्रतिफल जरूर मिलेगा, पर अपने लक्ष्य को पूर्ण करने का दूसरा चरण शुरू करने से पहले आपको आराम करने की जरूरत है. आप इस समय शांति के लिए किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. मन में आध्यात्मिक की तरफ झुकाव हो सकता है. पुराने अनुभव की कड़वी यादें आपको बार-बार परेशान कर रही हैं. किसी ऐसे व्यक्ति से आप जिस पर बहुत विश्वास करते हैं.
उसके साथ अपनी समस्याओं की बातचीत करना आपको मानसिक राहत देगा. स्थान परिवर्तन भी आपके लिए अच्छा रहेगा. कुछ समय किसी अच्छी जगह पर जाकर अपने मन में अच्छे विचारों का समावेश कीजिए.वापस आकर पूरा पूरे परिश्रम और निष्ठा के साथ अपने को आगे बढ़ने का प्रयास कीजिए. अभी योजनाओं को शुरू करने की जगह ,यदि आप योजनाओं पर भली-भांति विचार कर लेंगे और खुद को अगली योजनाओं के लिए तैयार रखेंगे, तो यह बेहतर रहेगा आपके लिए.
Advertisement
सलाह: कभी-कभी सभी परेशानियों से दूर चले जाना बेहतर होता है. उन परेशानियों का सामना करने की जगह खुद को किसी धार्मिक कार्य में उलझा लेना या अपनी रुचि के अनुसार किसी कार्य को करके अपने मन को शांत रखना. अपनी पूरी ऊर्जा को समेट लेना अच्छा रहता है.
2. सिंह (Leo):-
Cards:- Ten of Swords,The lovers
जीवन में मनचाही सफलता प्राप्त करने के लिए जोखिम एवं बाधाएं का सामना करना आवश्यक है जिससे आपको सफलता प्राप्त करने में ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े. यदि आप शादीशुदा नहीं है, तो आप विवाह सूत्र में बन सकते हैं. किसी नई नौकरी की तलाश में है, तो आप अपनी मनचाही नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. आप अपनी नौकरी में मनचाही पदोन्नति को प्राप्त कर सकते हैं. समय आपके पूर्णता अनुकूल है. आपके जीवन का कठिन समय अब बीत चुका है उसे कठिन परिस्थिति में आपने जो भी मेहनत, साहस ,धैर्य और संयम दिखाया है. अब उसका प्रतिफल करने का वक्त आ चुका है.
आपके कार्य जो काफी समय से अटके हुए थे धीरे-धीरे पूरे होने शुरू हो जाएंगे .विदेश प्रवास की योजना को भी गति मिलेगी. प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मेहनत आपको सफलता दिलाएगी. आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो जाएगी. कुल मिलाकर आपके सभी कार्यों में एक गति आ जाएगी.
सलाह: विवाह चाहे आपका हो या घर में किसी अन्य व्यक्ति का सोच विचार कर ही प्रस्ताव पर आगे बढ़ना चाहिए.यह जीवन भर का साथ होता है .जीवन साथी के साथ सामंजस्य आपके जीवन को सुचारू रूप से चलने में गति प्रदान करता है.
3. कन्या (Virgo):-
Cards:- King of wands,Two of Pentacles
जीवन में असंतुलन आपके जीवन में बाधाएं और अशांति उत्पन्न करता है. इसलिए जीवन में संतुलन स्थापित करना चाहिए. आप ऊर्जावान संतुष्ट और समृद्ध हैं. किसी परिस्थिति का सामना सकारात्मक रूप से करने में सक्षम है. आपका आत्मविश्वास और आकर्षक व्यक्तित्व लोगों को बहुत प्रभावित करता है. लोग आपके आसपास रहने पसंद करते हैं और साथ ही आपका सहयोग भी करने में मना नहीं करते.
किसी वरिष्ठ व्यक्ति का आपके जीवन में आना और उसका सहयोग आपके व्यवसाय को उन्नति देने में लाभदायक रहेगा. ऐसा भी हो सकता है कि किसी वरिष्ठ व्यक्ति द्वारा आपको किसी नई नौकरी के अवसर मिले या फिर कोई विवाह प्रस्ताव आए. विदेश प्रवास के अवसर भी मिलते नजर आ रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मेहनत अच्छे परिणाम लेकर आएगी.
Advertisement
सलाह: जीवन में यदि संतुलन न हो तो जीवन अशांत हो जाता है. कार्य क्षेत्र और पारिवारिक क्षेत्र में संतुलन बहुत आवश्यक होता है. किसी एक को प्राथमिकता देना आपके दूसरे क्षेत्र को नुकसान पहुंचा सकती है.
Tarot Rashifal 6 नवंबर 2023: कन्या वाले व्यवसाय में पाएंगे उन्नति, जानें टैरो कार्ड्स से कर्क सिंह वाले ये सलाह - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment