Rechercher dans ce blog

Wednesday, December 20, 2023

समूह बनाकर महिलाओं ने शुरू किया यह व्यवसाय, खूब हो रहा मुनाफा, बन गईं आत्मनिर्भर - News18 हिंदी

संजय यादव/बाराबंकी: आज महिला सशक्तिकरण गति पकड़ चुकी है. महिला समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. बदलती हुई सोच हो, या फिर सरकार और समाज का सहयोग, इस गति को आगे बढ़ाने में योगदान भी दे रहा है और संरक्षण भी. बाराबंकी जिले में भारत सरकार और प्रदेश सरकार के साथ मिलकर तमाम महिला उद्यमी अलग-अलग क्षेत्रों में कीर्तिमान गढ़ रही हैं. इसी कड़ी में बाराबंकी के बिशनपुर और चैनपुरवा गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मधुमक्खी पालन कर आत्मनिर्भर बन रही है.

इन महिलाओं के लिए मधुमक्खी पालन का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. जिसमें सहायता समूह की तमाम महिलाएं पहुंची और उन्होंने मधुमक्खी पालन के बारे में और भी जानकारी हासिल की. बता दें कि सहायता समूह की महिलाओं को डाबर कंपनी सहयोग कर रही है और मधुमक्खी पालन के लिए बॉक्स उपलब्ध करा रहे हैं.

महिला उद्यमी पेश कर रहीं मिसाल

डाबर के बायो रिसोर्स डिविजन के अध्यक्ष डॉ पंकज प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि देश मे मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए डाबर प्रयास कर रहा है. डाबर की तरफ से लोगों को प्रक्षिक्षण दिया जा रहा है व बॉक्स भी प्रदान किया जा रहा है. मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए स्टाल को देखा व शहद बनाने की बारीकियों को समझा. आयोजक निमित्त सिंह मधुमक्खी वाला ने मुख्य अथिति को मधुमक्खी पालन से होने वाले लाभ के बारे में बताया.

सरकार मधुमक्खी पालन को दे रही बढ़ावा

कृषि उत्पादन मनोज कुमार सिंह ने कहा कि देश के किसान धान गेंहू उत्पादन के साथ-साथ मधुमक्खी का भी पालन करें. जिस इलाके में मधुमक्खी का पालन किया जाता है उस इलाके में फसल की पैदावार बढ़ जाती है. वैसे तो बाराबंकी में काफी संख्या में सहायता समूह की महिलाएं मधुमक्खी पालन कर आज आत्मनिर्भर बन रही हैं. डाबर के सहयोग से मधुमक्खी पालन को बड़े स्तर पर ले जाना है.

मधुमक्खी पालन से आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं

वहीं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया हम लोग लोन लेकर मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. करीब हम लोगों के पास 120 डिब्बे हैं. जिनसे अच्छा शहद निकल रहा है और इस शहद का हमें अच्छा रेट भी मिल रहा है जिससे हम लोगों की आमदनी बढ़ गई है. इसी से हम अपना लोन भी चुका रहे हैं और हम लोगों को चार पैसे भी बच रहे हैं. आज महिलाएं रोजगार करके आत्मनिर्भर बन रही है.

Tags: Hindi news, Local18, UP news

Adblock test (Why?)


समूह बनाकर महिलाओं ने शुरू किया यह व्यवसाय, खूब हो रहा मुनाफा, बन गईं आत्मनिर्भर - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...