Rechercher dans ce blog

Wednesday, December 20, 2023

इस महिला ने अपने हुनर को बनाया व्यवसाय, खड़ा कर दिया लाखों का कारोबार, आज सैकड़ों को दे रही रोजगार - News18 हिंदी

अभिषेक तिवारी/ दिल्ली: कारोबार में सफल होने के लिए व्‍यक्ति का बहुत ज्यादा पढ़ा-लिखा या फिर अमीर होने की जरूरत नहीं होती है. अगर व्यक्ति के पास हुनर, मेहनत और संघर्ष की भावना है, तो वह कुछ भी कर सकता है. इस बात को दिल्ली की एक महिला ने साबित कर दिखाया है. यह महिला कड़ाई और क्रोशिया की कला की सहायता से आज गरीब और विधवा महिलाओं को रोजगार देने का काम कर रही है और उन्हें इस काम में प्रशिक्षित भी कर रही है.

लोकल 18 की टीम से बात करते हुए फरहाना खान ने बताया कि मैं कढ़ाई और क्रोशिया की कला बचपन से जानती थी और इसे सिर्फ घर में ही करती थी. लेकिन फिर दिमाग में आइडिया आया क्यों ना इसी कला को व्यवसाय बना लिया जाए. उसके बाद मैंने अपने साथ कुछ महिलाओं की टीम बनाई और अपने प्रोडक्ट को बाजार में बेचना शुरू कर दिया. इस समय हम कपड़े, बैग, चादर, और पर्स आदि बनाते हैं. इस समय मेरे साथ 200 महिलाएं कार्य कर रही हैं.

15 से 20 हजार महीना कमा रहीं महिलाएं
फरहाना खान ने बताया कि हमारे यहां गरीब और विधवा महिलाएं काम करने के लिए आती हैं. उन्होंने बताया कि मैं उन्हें प्रशिक्षित भी करती हूं, जिससे वह कुछ पैसे कमा सकें. इस वक्त हमारी कंपनी में 200 महिलाएं और 50 पुरुष काम कर रहे हैं. जो यहां से हर महीने आसानी से 15 से 20 हजार की कमाई कर लेते हैं. इस बिजनेस में जो भी प्रॉफिट होता है, उसे मैं ज्यादा नहीं लेती हूं और मैं अपने साथ काम कर रही महिलाओं में बांट देती हूं. अगर आप भी इनके साथ जुड़ना चाहते हैं, तो इस पते पर लक्ष्मी नगर और पुरानी दिल्ली में FARAHAN KHAN-EMBR. & CROCH पर पहुंच सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस नंबर 9971687311 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Hindi news, Local18, Success Story

Adblock test (Why?)


इस महिला ने अपने हुनर को बनाया व्यवसाय, खड़ा कर दिया लाखों का कारोबार, आज सैकड़ों को दे रही रोजगार - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...