लखनऊ : अयोध्या श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सद्भावना बनाए रखने के लिए मीट व्यवसाय को 22 जनवरी को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। ‘ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश’ के उपाध्यक्ष अशफाक कुरैशी, राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी की और से ये फैसला लिया गया है।
इस फैसले को लेकर सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात कर एक पत्र भी सौंपा, चिट्ठी में ये लिखा गया था कि वे लोग अवधवासी हैं। अवध क्षेत्र अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा में सद्भावना बनाए रखते हुए, सर्व सम्मति से इस निर्णय पर सहमति जताते हैं कि 22 जनवरी को बिल्लौचपुरा, सदर कैंट, फतेहपुर, लाटूश रोड में सभी मीट व्यवसायी अपना कारोबार बंद रखेंगे।
बतादें, जिस समय संगठन के पदाधिकारी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिले, उस वक्त भाजपा पार्षद राजीव वाजपेयी भी मौजूद थे।
Lucknow News: 22 जनवरी को लखनऊ में बंद रहेंगी मीट की दुकानें, कुरैशी समाज ने व्यवसाय बंद रखने का लिया निर्णय - Panchjanya
Read More
No comments:
Post a Comment