सीएम बोले- हम सब यशस्वी प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हैं, जिनके माध्यम से नई शिक्षा नीति आई, जिसमें अतीत से भी प्रेम हो और सनातन संस्कृति भी दिखे। नई शिक्षा नीति से हमें अतीत के गौरव को गौरवान्वित करते हुए भविष्य की पीढ़ियां तैयार करना है, मैं सौभाग्यशाली हूं कि जिस धरती से बात कर रहा हूं उसकी पहचान सम्राट अशोक के कारण भी है, सम्राट अशोक का मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक अलग रिश्ता रहा है। आगे सीएम ने कहा कि, कोई भी क्रांतिकारी हो, कोई भी आजादी के सिपाही हों, अगर उन्होंने गीता नहीं पड़ी तो उनको लगता है जीवन अधूरा है। पवित्र गीता के कारण ही क्रांतिकारियों और दुनिया के शीर्ष लोगों ने जिंदगी में बड़ा संकल्प लिया। गीता सदैव पाथेय बनकर उनका मार्गदर्शन करती रही है।
'अभिनंदन समारोह' में सीएम यादव ने बिहार के लोगों को MP में व्यवसाय करने के लिए दिया न्योता - राज एक्सप्रेस (Raj Express News)
Read More
No comments:
Post a Comment