प्रयागराजPublished: Jan 04, 2024 11:42:23 pm
शोभित भटनागर भारतीय रेल यातायात सेवा के 1992 बैच के अधिकारी हैं इन्होंने डीएफसी में परिचालन और व्यवसाय विकास के समूह महाप्रबंधक के रूप में भी कार्य किया।
![shobhit_bhatnagar_news.jpg](https://www.patrika.com/_next/image/?url=https%3A%2F%2Fnew-img.patrika.com%2Fcdn-cgi%2Fimage%2Fwidth%3D400%2Cfit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cformat%3Dwebp%2Cquality%3D100%2Fhttps%3A%2F%2Fnew-img.patrika.com%2Fupload%2F2024%2F01%2F04%2Fshobhit_bhatnagar_news.jpg&w=828&q=75)
शोभित भटनागर ने निदेशक परिचालन एवं व्यवसाय विकास, डीएफसीसीआईएल के पद का अतिरिक्ति प्रभार ग्रहण किया है। यह प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के उनके वर्तमान पद के अतिरिक्त है। जिस पद पर वह 12.04.2023 से कार्यरत हैं। भटनागर 1992 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) अधिकारी हैं डीएफसीसीआईएल का कार्य शीघ्र ही पूरा होने (88.4% कार्य पूरा हो गया है) वाला है।
डीएफसी में परिचालन व्यवसाय विकास विभाग के निदेशक बने शोभित भटनागर, इसलिए मिली ये बड़ी ज़िम्मेदारी - Patrika News
Read More
No comments:
Post a Comment