Publish Date: | Tue, 20 Apr 2021 11:20 AM (IST)
बिलासपुर।Bilaspur News: लाकडाउन के दौरान वैकिंग सेवाओं में उद्योग व्यवसाय जगत को अनुमति देने की मांग की गई है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। संघ के अध्यक्ष हरीश केडिया ने पत्र में कहा है कि लाकडाउन की पूर्व घोषित अवधि को 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया है।
इसमें दूध, फल- सब्जी , राशन इत्यादि की आंशिक छूट दी गई है। हम इसका स्वागत करते हैं । वहीं औद्योगिक संस्थानों में श्रमिकों को परिसर के अंदर रखकर कार्य करने की अनुमति है। पिछले 14 माह से कोरोना संक्रमण के कारण उद्योग की अर्थव्यवस्था बुुरी तरह से चरमरा गई है।
बैंक ऋण अदायगी एवं अन्य भुगतान दायित्व को पूरा करने की समस्या भी आ गई है। बैंक में बैंक कर्मियों को आंतरिक कार्य करने, एटीएम, रिफीलिंग की छूट दी गई है । बैंक में उद्योग-व्यवसाय एवं उपभोक्ताओं को जाने पर प्रतिबंध है। औद्योगिक संस्थान-एमएसएमइ, सेक्टर को जीएसटी, टीडीएस,टीसीएस, पीएफ, ईएसआइ, बिजली बिल, श्रमिकों को भुगतान आदि के लिए बैंक जाना पड़ता है।
सभी भुगतान समयवद्द करना होता है। कच्चा माल एवं अन्य पेमेंट के लिए उद्योग-व्यवसाय जगत को बैंक जाने की अनुमति नहीं मिलने से समस्त शासकीय दायित्व एवं अन्य व्यवसायिक दायित्व का निर्वाह करना संभव नहीं होगा।
औद्योगिक प्रतिष्ठान,एमएसएमई सेक्टर के आगे व्यवसायिक कार्य जारी रखने में बहुत परेशानी होगी। आज के समय में बैंकिंग अत्यंत आवश्यक सेवा है। उद्योग-व्यवसाय जगत का आक्सीजन है। इसे देखते हुएजैसे अन्य जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है, वैसे ही उपभोक्ताओं के लिए बैंकिंग सेवा में छूट दिया जाए।
Posted By: anil.kurrey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags
Bilaspur News: बैंकिंग सेवाओं में उद्योग-व्यवसाय जगत को दें अनुमति: केडिया - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment