जागरण संवाददाता, इटावा : 12 अप्रैल की रात से पूरे जनपद में जिलाधिकारी श्रुति सिंह द्वारा नाइट कर्फ्यू का एलान किए जाने के बाद से शहर सहित जनपद के होटल व रेस्टोरेंट व्यवसाय को झटका लगा है। रात्रि 9 बजे से ही नाइट कर्फ्यू लागू हो जाने के बाद शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। जिसके कारण पिछले दो दिनों में रेस्टोरेंट की आय पर भी व्यापक असर पड़ा है।
शहर में रेस्टोरेंट छोटे बड़े मिलाकर करीब 50 के आसपास हैं। जबकि होटलों की संख्या भी दो दर्जन के आसपास छोटे बड़े मिलाकर है। इन सभी का कारोबार ज्यादातर रात के समय ही होता है। पुलिस द्वारा नाइट कर्फ्यू को लेकर सख्ती किए जाने के बाद से लोगों ने शाम को घर से निकलना बंद कर दिया है। होटल अमर आशियाना के महाप्रबंधक मुकेश शर्मा ने बताया कि नाइट कर्फ्यू से व्यवसाय पर बड़ा फर्क पड़ा है। रेस्टोरेंट के लिए लोग आठ बजे के बाद ही घर से बाहर निकलते थे। नौ बजे बंदी हो जाने पर अब कोई नहीं आएगा। जो पार्टियां रात में आयोजित हो रहीं थीं वह कैंसल हो रहीं हैं। अब तक दो पार्टी कैंसल हो चुकी हैं। आगरा व दिल्ली से आने वाली प्राइवेट नाइट बसों ने शहर के अंदर आने से मना कर दिया है। अब वे बाईपास से होकर निकल रहीं हैं। उनके मन में नाइट कर्फ्यू का खौफ है। पुलिस के बेवजह परेशान करने का भी डर है। उन्होंने बताया कि होटल के कमरों की आधी बुकिग रह गई है। रेलवे रोड पर स्थित नानक होटल के संचालक पप्पन सिधी का कहना है कि उनके रेस्टोरेंट पर नौ बजे बंद हो जाने से 50 फीसद असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि गर्मी का मौसम है ज्यादातर लोग रात के आठ बजे के बाद ही खाना खाने के लिए निकलते हैं। नौ बजे बंद करने पर ग्राहक उनके लौट जाएंगे और वे खाना नहीं खिला पाएंगे। उनके ज्यादातर ग्राहक रात 9 बजे के बाद ही आते हैं। सर्दियों में तो एक बार दिन जल्दी छुप जाता है तो आराम रहता है। लेकिन गर्मी के मौसम में 50 फीसद का नुकसान होना तय है। मुस्लिम समाज में शादी ब्याह व अन्य पार्टियों की बुकिग करने वाले प्रमुख कारीगर मोहम्मद अनीस ने बताया कि रमजान के बाद बुकिग कैंसल होना शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि लोगों में कोरोना का डर है और उन्होंने मई व जून में होने वाली शादियों, बर्थ डे पार्टियों व अकीरा की दावतों को निरस्त करना शुरू कर दिया है। निश्चित तौर पर पाबंदी का उनके व्यवसाय पर असर पड़ा है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
बुकिंग हो रहीं निरस्त,होटल व रेस्टोरेंट व्यवसाय को झटका - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment