कोरबा। कोरोना संक्रमण को रोकने प्रशासन ने जिस तरह से नाईट कर्फ्यू लगाया है उसे लेकर डीेजे, साउंड, कैंटरिंग सहित अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट के सामने बड़ी संख्या मे परिवार सहित उपस्थित लोगों ने चक्काजाम की स्थिती निर्मित कर दी। आने जाने में लेागों को कठिनाईयों का समाना करना पड़ा। इस जाम से आम ही नहीं बल्की खास लोग भी परेशान हुए। इन व्यवसाइयों का कहना है कि लाॅकडाउन ने उनकी स्थिती पहले से ही खराब कर रखी है और अब नाईट कर्फ्यू ने उनकी स्थिती और बदहाल कर दी है। वे चाहते है कि प्रशासन कोई बीच का रास्ता निकाले जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट न खड़ा हो।
डीजे-साउंड सहित अन्य व्यवसाय से जुड़े लोग नाईट कर्फ्यू का कर रहे विरोध - GLIBS
Read More
No comments:
Post a Comment