- आगामी दिनों में हैं शादियों का सीजन, टैंट व्यवसाय सहित शादी समारोह से जुड़े व्यवसायियों को सता रही रोजगार की चिंता
- बोले, पाबंदियां कम नहीं की तो हो जाएंगे बेरोजगार, परिवार चलाना होगा मुश्किल
![बढ़ते कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने लगाई गई पाबंदियों से रोजगार पर संकट बढ़ते कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने लगाई गई पाबंदियों से रोजगार पर संकट](https://new-img.patrika.com/upload/2021/04/08/photo_2021-04-07_21-05-05_6786511_835x547-m.jpg)
गुना. बढ़ते कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने शासन-प्रशासन द्वारा लगाई जा रही बंदिशों का असर अब लोगों के रोजगार पर पडऩे लगा है। आए दिन प्रशासन द्वारा संशोधित आदेश निकाले जा रहे हैं। मंगलवार को जारी की गई नई गाइड लाइन ने शादी समारोह से जुड़े सभी व्यवसायियों को चिंता में डाल दिया है। क्योंकि यदि इसके हिसाब से आयोजन होते हैं तो उनका व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो जाएगा। स्थिति यह बनेगी कि इस व्यवसाय से जुड़े छोटे कारोबारी तो पूरी तरह से बेरोजगार हो जाएंगे। साथ ही उनकी आजीविका पर गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। इसी खतरे को भांपते हुए टैंट हाउस ऑनर्स एसोसिएशन जिला गुना के बैनर तले सभी व्यवसायी बुधवार को एकत्रित होकर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, विधायक गोपी लाल जाटव, जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार तथा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के पास पहुंचे। उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही गाइड लाइन में संशोधन करते हुए ऐसी व्यवस्था निर्धारित करने की मांग की गई, जिससे सभी की आजीविका चल सके।
-
व्यापारी बोले, मौजूदा गाइड लाइन से तो पूरा व्यवसाय ठप हो जाएगा
व्यापारियों ने बताया कि विवाह से जुड़े सभी व्यवसायियों का कोरोनाकाल के चलते वर्ष 2020 का व्यापार पूर्णत: समाप्त हो चुका है। वर्तमान में जारी आदेश से विगत वर्ष की तुलना में पूर्णत: समाप्त हो जाएगा। ऐसी स्थिति को देखते हुए व्यापार पर पूर्णत: प्रतिबंध न लगाते हुए इसका समाधान निकालते हुए आदेश में राहत दी जाए। कोरोना काल में व्यवसायियों के प्रति सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए ऐसा कोई मार्ग निकाला जाए जिससे कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशों का पालन भी हो सके तथा व्यवसाय भी बिना व्यवधान के नियमों का पालन हो सकेे।
-
बंदिशों का किस क्षेत्र पर कैसे पड़ रहा असर
बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकना शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है। जिसके तहत समय-समय पर सख्त कदम भी उठाए जा रहे हैं। लेकिन इनका असर छोटे से लेकर बड़े व्यवसाय पर भी पडऩे लगा है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। इस समय प्रशासन सिर्फ कोरोना रोकथाम में जुटा है लेकिन लोगों को अपने रोजगार और व्यवसाय की चिंता सताने लगी है। क्योंकि तमाम बंदिशों के बाद उसके समक्ष आजीविका चलाना बहुत मुश्किल होने लगा है। नवदुर्गा महोत्सव 13 अप्रैल से शुरू हो रहा है। लेकिन इससे पहले प्रशासन ने मंदिरों पर लगने वाले मेलों पर रोक लगा दी। जिससे यहां के छोटे दुकानदारों को नुकसान होगा।
शादियों में मात्र 50 की अनुमति
21 अप्रैल से शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। जनवरी-फरवरी माह में शादियां न होने से अप्रैल माह में बड़ी संख्या में शादियां होने वाली हैं। लेकिन इससे पहले ही शादियों में मात्र 5० लोग शामिल होने की अनुमति दी गई है। ऐसे मैरिज गार्डन, बैंड, बाजे, डीजे, बर्तन, टेंट हाउस, फोटो ग्राफर सहित हलवाईयों के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ेगा।
-
इंदौर-भोपाल से आना-जाना बंद कर दें गुनावासी
इंदौर व भोपाल मेें संक्रमण ज्यादा तेज गति से फैल रहा है। इसलिए प्रशासन ने यहां न जाने की सलाह दी। ऐसे में अधिकांश व्यवसायी इन शहरों से अपना माल लाते हैं। यदि वे इसका पालन करते हंै तो व्यवसाय पर काफी असर पड़ेगा।
-
इन्होंने बताई अपनी पीड़ा
पूरे साल भर में जब कभी शादियों का सीजन आता है। लेकिन ऐसे समय में भी यदि प्रशासन की सख्त गाइड लाइन के चलते लोग टैंट भी न लगा पाएं तो कैसे इस व्यवसाय से जुड़े लोग अपनी आजीविका चला पाएंगे।
मोनू, टैंट व्यवसायी
-
मौजूदा समय में मोबाइल के चलते फोटोग्राफी वैसे ही कम हो गई है। शादी समारोह में जो बची थी उसे नई गाइड लाइन ने और ज्यादा प्रभावित कर दिया है। इस समय परिवार को पालना मुश्किल हो रहा है।
धर्मेंद्र, फोटोग्राफर
बढ़ते कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने लगाई गई पाबंदियों से रोजगार पर संकट - Patrika News
Read More
No comments:
Post a Comment