चीनी सैटेलाइट नेविगेशन और पोजिशनिंग एसोसिएशन ने 18 मई को पेइचिंग में 2021 चीन के उपग्रह नेविगेशन और पोजिशनिंग सेवा व्यवसाय के विकास का श्वेत पत्र जारी किया।
श्वेत पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2020 में चीन के उपग्रह नेविगेशन और पोजिशनिंग सेवा व्यवसाय का कुल उत्पादन मूल्य 4 खरब 3 अरब 30 करोड़ युआन रहा, जो वर्ष 2019 से करीब 16.9 प्रतिशत अधिक है। इसमें उपग्रह नेविगेशन तकनीक के अनुसंधान और प्रयोग से संबंधित चिप्स, डिवाइस, एल्गोरिदम, सॉफ्टवेयर, नेविगेशन डेटा, टर्मिनल उपकरण और बुनियादी संस्थापनों समेत मुख्य उत्पादन मूल्य 1 खरब 29 अरब 50 करोड़ युआन रहा, जो वर्ष 2019 की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है।
श्वेत पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की वजह से व्यवसाय के विकास की गति धीमी रही, लेकिन चीन में महामारी की स्थिति अच्छी होने के बाद व्यवसाय का तेज विकास बना रहा। विशेषकर पेइतो-3 ग्लोबल सिस्टम की सेवा शुरू होने के बाद चीन में उपग्रह नेविगेशन और पोजिशनिंग सेवा व्यवसाय के विकास में बड़ा अवसर आया है।
(ललिता)
चीन में उपग्रह नेविगेशन और पोजिशनिंग सेवा व्यवसाय का कुल उत्पादन मूल्य 4 खरब से अधिक-CRI - चाइना रेडियो इंटरनेशनल
Read More
No comments:
Post a Comment