पिछले साल के लॉकडाउन से ही इंटरनेशनल मेहमान नहीं आ रहे। मल्टीनेशनल कंपनियों के अधिकारी कोरोना के डर से देश राज्य या फिर जिले में किसी मीटिंग के लिए नहीं बुलाए जा रहे। उत्तर बिहार में करीब 270 होटल जो इन दिनों हो गए बंद।
मुजफ्फरपुर, जासं। कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में होटल इंडस्ट्री पूरी तरह चरमरा गई है। उत्तर बिहार में करीब 270 होटल हैं, जो इन दिनों बंद हो गए हैं। इससे 40 करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। होटल बंद होने से सरकार को भी राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है। पिछले साल के लॉकडाउन से ही इंटरनेशनल मेहमान नहीं आ रहे। मल्टीनेशनल कंपनियों के अधिकारी कोरोना के डर से देश, राज्य या फिर जिले में किसी मीटिंग के लिए नहीं बुलाए जा रहे। जनवरी से मार्च तक के दौरान होटल व्यवसाय में 29 फीसद की गिरावट आई है।
उत्तर बिहार होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जुनैद खान ने कहा कि होटल बंद होने से मुजफ्फरपुर जिले में तीन करोड़ के व्यवसाय का नुकसान हुआ है। 2011 से 12 तक काफी अच्छे होटल व रेस्टोरेंट खुले। व्यवसाय भी अच्छा चल रहा था। पिछले दो वर्षों से कोरोना के साया से होटल इंडस्ट्री डूबने की कगार पर है। पिछले साल जनवरी में होटल उद्योग बेहतर प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है। सैकड़ों स्टाफ बेरोजगार हो गए। सरकार अगर चाहे तो बिजली का बिल, नगर निगम में मकान का टैक्स, जीएसटी माफ करके राहत दे सकती है। अन्यथा होटल इंडस्ट्री पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
मुजफ्फरपुर के होटलों में कोरोना का साया, 40 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment