Publish Date: | Wed, 26 May 2021 08:42 PM (IST)
फिंगेश्वर। गरियाबंद जिले में तेजी से कम हुए कोरोना संक्रमण व छग में भी कोरोना के नियंत्रण होती स्थिति को देखते हुए अन्य जिलों की भांति गरियाबंद जिले में भी संपूर्ण व्यवसाय को सुबह से शाम छह बजे तक प्रारंभ करने की मांग गरियाबंद जिले के प्रभारी छग चैंबर आफ कामर्स के प्रदेश मंत्री अरेन्द्रा पहाड़िया ने जिलाधिश गरियाबंद को पत्र लिखते हुए की है। एक जून से तो पूरे प्रदेश सहित गरियाबंद जिले में भी लाकडाउन को शिथिल करने छग प्रशासन ने कलेक्टरों को आदेशित कर ही दिया है। इससे एक जून से गरियाबंद जिले में लाकडाउन को सुबह से शाम तक शिथिल करने के पूर्व ही जिला प्रशासन वर्तमान में कोरोना की सभी प्रतिकूल स्थिति के चलते तत्काल लाकडाउन में सुबह से शाम तक व्यवसाय प्रारंभ करने की अनुमति देने का निर्णय घोषित करें। पूरे जिले में पिछले लगातार 45 दिनों से सख्त लाकडाउन के कारण जनता के साथ साथ व्यापारी वर्ग भी काफी तनाव में हैं। पहाड़िया ने कलेक्टर गरियाबंद से कहा है कि आपके कुशल नेतृत्व में कोरोना संक्रमण की दर 5 से 7 प्रतिशत में आ गई है। उन्होंने जिलाधिश को लाकडाउन के दौरान समय समय पर व्यापारियों द्वारा की गई मांग में भी किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग हमेशा प्रशासन के साथ हैं। अभी भी जबतक रात्रिकालीन कर्फ्यू व व्यवसाय के दौरान दुकानों में आने वाले ग्राहकों को मास्क लगाने, सैनिटाइज करने, दो गज की दूरी बनाने के साथ साथ स्वयं भी मास्क लगाने अपने कर्मचारीयों को मास्क लगाने के साथ साथ दुकानों में भीड़ भाड़ न करने आदि नियमों को पूरी प्रतिबधता के साथ लागू करने यथा संभव प्रयासरत रहने के लिए आपसे वचनबद्ध है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags
गरियाबंद जिले में व्यवसाय सुबह से शाम छह बजे तक करें - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment