Rechercher dans ce blog

Friday, May 14, 2021

कोरोनाकाल में लोगों ने बदला अपना व्यवसाय, ऑटो पर बेच रहे सब्जी - दैनिक जागरण

कोरोना महामारी के चलते काफी लोगों के रोजगार छिन गए। ऐसे में लोगों को परिवार चलाने में परेशानी होने लगी। इस कारण लोगों ने अपने व्यवसाय में बदलाव किया और दूसरे कारोबार में हाथ आजमाना शुरू किया।

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना महामारी के चलते काफी लोगों के रोजगार छिन गए। ऐसे में अब घर का खर्च चलाने के लिए कई छोटे दुकानदारों को अपना व्यवसाय बदलना पड़ रहा है। शहर में कई ऐसे फड़, खोखा चलाने वाले दुकानदार हैं, जो घर खर्च चलाने के लिए पुश्तैनी कारोबार छोड़कर सब्जी-फल बेच रहे हैं।

प्रदेश में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद हैं। अन्य दुकानें बंद होने से कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। अब इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत न हारते हुए लोगों ने रोजमर्रा की आवश्यकता के अनुसार रोजगार चुनकर अपने परिवार का पालन-पोषण शुरू कर दिया है। अब ऐसे लोग लॉकडाउन में छूट के समय सुबह सात बजे से अपराह्न एक बजे तक शहर में सब्जी-फल बेचते हैं। इसी इनका घर चलता है। शहर में इन दिनों फल-सब्जी कारोबारियों की तादाद बढ़ गई है। ठेलों पर चाय, नाश्ता बेचने वालों ने भी सब्जी का काम शुरू कर दिया है। लोगों ने कहा भूखे रहने व हाथ फैलाने से अच्छा खुद कुछ करके कमाएं

शहर में लोडिग का काम करने वाला अंकित सैनी अब मॉडल टाउन में सब्जी बेच रहा है। अंकित ने बताया कि पिछले साल जब कोरोना काल में कई दिन तक घर पर खाली ही बैठे रहे है। फिर खाने पीने की दिक्कत हुई तो उसने पहले फल-फ्रूट लगाना शुरू किया। इसके बाद सब्जी ऑटो भरकर अब रोजना सुबह मॉडल टाउन पर खड़ा हो जाता है। इससे शाम तक परिवार के खाने पीने भर की कमाई कर लेता है। बताया कि प्रशासन ने सब्जी बेचने की छूट दी थी। इसलिए वह सुबह मंडी से सब्जी खरीद कर लाता है। फिर उसे ऑटो में बेचता है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


कोरोनाकाल में लोगों ने बदला अपना व्यवसाय, ऑटो पर बेच रहे सब्जी - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...