रायपुर। रायपुर नगर निगम ने लॉकडाउन के बाद भी होटल खोलकर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ मंगलवार को फिर कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने आज कटोरा तालाब चौक के पास स्थित एक होटल को सील कर दिया गया। निगम जोन 4 के जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी ने बताया कि एक होटल के संचालक की ओर से होटल खोलकर समोसा, कचौड़ी, मिठाइयां बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। इसके लिए पूर्व में चेतावनी भी जारी की गई थी। इसके बाद होटल को आज सील कर दिया गया। लॉकडाउन में अभी सिर्फ रेस्टोरेंट को ही ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने की छूट दी गई है। नाश्ता, मिठाई बेचने वाले होटलों को खोलने के निर्देश नहीं हैं। इसके बाद भी होटल खोले जाने पर निगम की ओर से अलग जोनों में भी सील बन्द करने की कार्रवाई की जा रही है।
निगम ने किया होटल को सील, लॉकडाउन में कर रहा था व्यवसाय - GLIBS
Read More
No comments:
Post a Comment