Rechercher dans ce blog

Monday, May 31, 2021

कैलादेवी में कोरोना से छाई वीरानी, चौपट हुआ व्यवसाय - Patrika News

कैलादेवी. मंदिरों के सहारे आजीविका चलाने वाले लोग कोरोना की मार के कारण दो वक्त की रोटी के लिए जूझ रहे हैं। कोरोना में मंदिर के पट बंद होने के कारण कैलादेवी मंदिर में पूजा सामग्री, प्रसाद आदि से जुड़़े दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो गया है। पिछले दो साल से व्यवसाय चौपट चल रहा है। हालत ये है कि व्यवसायी पलायन करने को मजबूर हैं।

By: Jitendra

Updated: 31 May 2021, 08:08 PM IST


कैलादेवी. मंदिरों के सहारे आजीविका चलाने वाले लोग कोरोना की मार के कारण दो वक्त की रोटी के लिए जूझ रहे हैं। कोरोना में मंदिर के पट बंद होने के कारण कैलादेवी मंदिर में पूजा सामग्री, प्रसाद आदि से जुड़़े दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो गया है। पिछले दो साल से व्यवसाय चौपट चल रहा है। हालत ये है कि व्यवसायी पलायन करने को मजबूर हैं।
कोरोना से छाई वीरान
कैलादेवी मंदिर हमेशा चौबीस घंटे श्रद्धालुओं की आवाजाही से गुलजार रहता था, लेकिन पिछले दो साल से तो वीरानी से छाई है। दुकानें बंद पड़ी है। मंदिर के पट बंद है। दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। दुकानदारों ने बताया कि कैलादेवी के मेले में अच्छी आमदनी हो जाती थी, लेकिन दो साल से तो मेला भी नहीं भर रहा है। व्यवसाय के लिए कई दुकानदारों ने कर्जा ले रखा है। जिसको चुकाना भी भारी पड़ रहा है। ब्रह्मा गोयल सहित अन्य ने बताया कि प्रतिदिन लाखों का नुकसान हो रहा है।
होटल-धर्मशालाओं की उड़ी रंगत
कैलादेवी में कई होटल-धर्मशालाएं हैं। श्रद्धालुओं की आवाजाही रहने पर होटल-धर्मशाला हमेश सजी संवरी नजर आती थी, लेकिन कोरेाना का ऐसा ग्रहण लगा है कि होटलों की रंगत ही उड़ गई है। होटलों में काम करने वाले कर्मचारी, बिजली बिल सहित अन्य खर्चों को चुकाना होटल संचालकों पर भारी पड़ रहा है।
आर्थिक मदद मिले तो सुधरे हालत
दुकानदारों का कहना है कि व्यवसाय चौपट होने से आर्थिक हालत खराब हो गई है। सरकार से यदि मदद मिल जाए तो हालत सुधर सकती है। सर्व समाज सेवा समिति के सदस्य ब्रह्मा गोयल, पप्पू जादौसंकत, किरोडी भगत, जीतू बना, प्रमोद जाटव, शैलेश मटोली, ब्रह्मानंद शर्मा आदि ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है।

Adblock test (Why?)


कैलादेवी में कोरोना से छाई वीरानी, चौपट हुआ व्यवसाय - Patrika News
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...