![](https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/10/29/16_9/16_9_1/default-image640x360.jpg)
-16 से 30 जून तक विश्राम दिवस मनाने का निर्णय
-आरा, बिहिया व पीरो में भी नये व्यवसाय को रखा ठप
आरा। हिन्दुस्तान टीम
लाइफ इंश्योरेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया आह्वान पर देशव्यापी कार्यक्रम के तहत बुधवार को एलआईसी के अभिकर्ताओं ने मांगों को ले आरा शाखा के साथ-साथ पकड़ी, पीरो व बिहिया में भी नव व्यवसाय को ठप रखा। अभिकर्ताओं ने बताया कि 16 से 30 जून तक विश्राम दिवस मनाया जाएगा। अभिकर्ताओं व ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए लियाफी की राष्टीय कार्यकारणी ने 16 जून से 30 जून तक विश्राम दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया था। इसकी के तहत आरा ब्रांच समेत सेटलाइट शाखा पकड़ी, बिहिया व पीरो में भी अभिकर्ताओं ने कार्यालय में नये व्यवसाय को नहीं किया। मौके पर लियाफी के सदस्यों ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में देश भर में हजारों अभिकर्ताओं की मौत हो गई। लेकिन प्रबंधन ने इसकी कोई सुध नहीं ली। वहीं कोरोना से कर्मियों की मौत पर प्रबंधन एक करोड़ की राशि परिजनों को देती है।
क्या है प्रमुख मांगें
लियाफी ने प्रबंधन से दो सौ करोड़ रुपये से अभिकर्ता कल्याण कोष की स्थापना करने, ग्राहकों को कोविड-19 के तीन माह के दौरान का ब्याज माफ करने, ग्राहकों के हित मे लॉकडाउन के दौरान लैप्स पॉलिसियों को बगैर ब्याज व अनौपचारिकता के चालू करने, एजेंट रेगुलेशन एक्ट की धाराओं में अविलंब परिवर्तन करने, कोविड-19 के संक्रमण से एजेंटों की मृत्यु की दशा में एक करोड़ उनके परिजनों को भुगतान करने, कोविड-19 के मद्देनजर क्लब मेंबर को छूट देने, अभिकर्ताओं को पेंशन और ग्रेच्युटी का भुगतान करने समेत अन्य मांग पत्राचार के माध्यम से की गई है। मौके पर आरा शाखा के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, सचिव बिमलेश प्रताप सिंह, वरीय सदस्य विजय कुमार समेत सैकडों अभिकर्ताओं की उपस्थिति रही।
संबंधित खबरें
एलआईसी अभिकर्ताओं ने व्यवसाय रखा ठप - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment