Publish Date: | Wed, 16 Jun 2021 08:42 PM (IST)
कटनी। नईदुनिया प्रतिनिधि
निगमायुक्त के निर्देशों के परिपालन में निगम के गठित अमले द्वारा रोजाना प्रातः से नगर के चिन्हित स्थलों से प्रोटोकाल के साथ सब्जी एवं फल के थोक एवं फुटकर व्यवसाय कराया जाकर संक्रमण के प्रसार को रोकनें के प्रयास अनवरत जारी है।
नगारिकों एवं व्यवसायियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निगम के गठित दल के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा चिन्हित स्थलों में पर्याप्त सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थओं को पूर्ण कराया जाकर व्यवस्थित रूप से सब्जी तथा फल की दुकानें लगवाई जाकर व्यवसाय करानें की कार्यवाही की जा रही है। नगर में संक्रमण का प्रसार न हो सके इस हेतु निगम के अतिक्रमण अमले द्वारा प्रातः से नगर के विभिन्ना मुख्य मार्गो झंडा बाजार गांधी द्वार गली, गांधी द्वार के सामनें, सिल्वर टॉकीज मोड आदि स्थलों का निरीक्षण किया जाकर सार्वजनिक स्थलों पर अनाधिकृत रूप से सब्जी एवं फल का व्यवसाय करनें वालों को चिन्हित नजीदीकी स्थलों में भेजकर नियमानुसार व्यसाय करानें की कार्यवाही की गई।
वर्षा पूर्व नगर के बडे एवं छोटे नाले-नालियों की विशेष सफाई व्यवस्था के तहत निगम के स्वच्छता दूतों एवं नाला सफाई गेंग के दूतों द्वारा महात्मा गांधी वार्ड स्थित राष्ट्रीय स्कूल के बाजू वाले नाले की जे.सी.बी मशीन एवं नाला सफाई गेंग के द्वारा कराई गई। वेंकट वार्ड शास्त्री कालोनी एवं अन्य स्थलों के नाले एवं नालियों, झंडा बाजार की नालियों की सफाई उपरान्त कचरे के उठाव का कार्य, कावस जी वार्ड स्थित लखेरा मुख्य मार्ग, हाउसिंग बोर्ड स्थित औधोगिक क्षेत्र की नालियों, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड स्थित भुमिया बस्ती, हेमू कलाणी वार्ड के विभिन्ना स्थलों के नाले एवं नालियों के अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया जाकर पानी निकासी को सुगम बनानें के प्रयास किये गए।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags
फारेस्टर प्लेग्राउण्ड से कराया गया सब्जी फल का व्यवसाय - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment