Publish Date: | Sat, 12 Jun 2021 07:39 AM (IST)
परलकोट (नईदुनिया न्यूज)। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगे लाकडाउन ने व्यापार की कमर तोड़ कर रख दी है। आम आदमी से लेकर व्यापारी जनप्रतिनिधि सभी आर्थिक रूप से परेशान हैं। कुछ ऐसा ही हाल टेंट व्यवसाइयों का भी है। एक वर्ष से उनका काम पूरी तहर से बंद पड़ा है। ऐसे में अपना काम छोड़ अब यह व्यावसाई सब्जी बेचने को मजबूर हैं।
कोरोना संक्रमण के बाद शुरू हुए लाकडाउन का दौर एक वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। इस दौरान कई धंधे तो खुलते तथा बंद होते रहे पर टेंट का धंधा लगभग साल भर से ही मंदा चल रहा है।
गर्मी के दौरान शादियों का जब समय आता है। इसी दौरान कोरोना का संक्रमण भी कई गुना बढ़ जाता है और आलम यह होता है की शादियों व अन्य कार्यक्रमों में पूर्ण प्रतिबंध लगाना पड़ता है। अगर अनुमति दी भी जाती है तो 10 आदमियों की एसे में कोई भी शादी के लिए टेंट आदि की व्यवस्था नहीं करता और उनका धंधा करीब करीब बंद पड़ा है। ऐसे में इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अपने आय का दूसरा जरिया अपना लिया है और सब्जी बेचना शुरू कर दिया है। बबली टेंट हाउस के संचालक विकास पाल व पखांजूर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद विकास पाल भी काम बंद होने के बाद से सब्जी बेचने का काम शुरू किया है। उन्होंने बताया की एक वर्ष से उनका धंधा बंद पड़ा है। उनके पास दो लोग काम भी करते थे, वे उन्हें भी काम देने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में सब्जी का धंधा शुरू किया है। कोरोना के इस दौर में कोई काम है जो ठीक ठाक चल रहा है। वह सब्जी बेचने का ही काम है। कम पूंजी में इस काम को शुरू किया जा सकता है और पूंजी डूबने का चांस भी कम है। उन्होंने बताया की कोई काम छोटा नहीं होता सब उसे ईमानदारी से किया जाऐ। उन्होनें शासन से प्रदेश भर में टेंट व्यवसाय से जुड़े लोगों को कुछ राशि दे राहत देने की मांग की है। उन्होंने कहा की इस कोरोना के दौरा में हर धंधा कम ज्याद कर चल ही रहा है पर टेंट का धंध ही पूरी तरह से बंद है। ऐसे में शासन उन्हें कुछ राहत राशि दे ताकि व्यवसायी नए सिरे से काम शुरू कर सके।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags
लाकडाउन से टेंट व्यवसाय मंदा, सब्जी बेचने का किया धंधा - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment