Rechercher dans ce blog

Saturday, June 12, 2021

विश्वकर्मा कामगार संघ ने की छोटी सोना-चांदी की दुकानें खोलने देने की मांग - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : विश्वकर्मा कामगार संघ ने सरकार से मांग की है कि लॉकडाउन के दौरान छोटे सोना-चांदी की दुकान को खोलने का आदेश जारी करे। विश्वकर्मा कामगार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि सभी तरह के व्यवसायिक प्रतिष्ठान को कुछ बंदिशों के साथ खोलने का अनुमति दी गइ है। ऐसे में ज्वेलरी व्यवसाय को बंदिशों के साथ खोलने की अनुमति देना चाहिए। सरकार ज्वेलरी व्यवसाय के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है।

विश्वकर्मा कामगार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कहते हैं कि ज्वेलरी व्यवसाय से 3000 से अधिक कारीगरों का परिवार की जीविका इस पर निर्भर है। अधिकांश कारीगर गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले हैं। ज्वेलरी दुकान बंद होने के कारण कारीगर भी बेरोजगार हो गए हैं, जिसके कारण उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राशन आदि क़ी ब्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में लगभग 300 छाेटे ज्वेलरी दुकानदार हैं।

विश्वकर्मा कारीगर संघ का कहना है कि शहर में कोरोना का संक्रमण भी अब काफी कम हो गई है. जब सरकार सैलून व पार्लर को खोलने की अनुमति दे सकती है तो ज्वेलरी दुकान को बंद रखना कहीं से उचित नहीं। विश्वकर्मा कामगार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने समाज हित में हेमंत सरकार से अविलंब ज्वेलरी दुकान खोलने देने का आदेश देने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि सरकार का कोरोना से संबंधित जो भी गाइडलाइन है उसका दुकानदार व कारीगर पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्द ही ज्वेलरी व्यवसाय को खोलने की अनुमति नहीं देती है तो दर्जनों कारीगर भूखमरी का शिकार हो सकते हैं। विश्वकर्मा कामगार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि ज्वेलरी व्यवसाय के साथ ही जुड़ा हुआ होलमार्क का व्यवसाय। ज्वेलरी दुकानदार अपने जेवरों पर होलमार्क लगवाते हैं। ज्वेलरी व्यवसाय बंद होने से  होलमार्क का व्यवसाय भी बंद है। जहां दर्जनों कारीगर सरकार की ओर आशा की भाव से देख रहे हैं।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


विश्वकर्मा कामगार संघ ने की छोटी सोना-चांदी की दुकानें खोलने देने की मांग - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...