Rechercher dans ce blog

Thursday, July 15, 2021

भारत में मोटी रकम का व्यवसाय करता है जेएमबी का कुख्यात आतंकी अंसार अली! - Patrika News

- भारत के कई लोग हैं उसके बिजनेस पार्टनर
- फिलहाल बगलादेश के जेल में बंद है अंसार

कोलकाता
जमात-उल- मुजाहिद्दीन, बांग्लादेश (जेएमबी) का कुख्यात आतंकी अंसार अली, जो बांग्लादेश के जेल में बंद है, भारत में मोटी रकम का व्यवसाय करता है। यहां कई क्षेत्रों में अपना पैसा लगा रखा है। कई भारतीय उसके बिजनेस पार्टनर हैं। ये जानते हुए कि अंसार एक कुख्यात आतंकी है, उसके साथ मिलकर व्यवसाय करते हैं।
कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से पकड़े गए आतंकी नजी उर रहमान, रबी उल इस्लाम और साबिर बारासात इलाके से पकड़े गए उनके लिंक मैन
राहुल उर्फ लालू से पूछताह में कोलकाता पुलिस के एसटीएफ को इसकी जानकारी मिली है।
---
हवाला के जरिए भारत भेजता है पैसा
एसटीएफ के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर इसका खुलासा किया। अधिकारी ने बताया कि अंसार हवाला के जरिए भारत के बिजनेस पार्टनरों को पैसा भेजता है।
----
भारत में हैं कई ठिकानें
पता चला है कि भारत में अंसार के कई ठिकानें हैं। हालांकि जांच अधिकारियों को अभी तक उसके ठिकानों का पता नहीं मिल पाया है।
---
मानव तस्करी का भी धंधा करता है अंसार
एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि पता चला है कि अंसार मानव तस्करी का भी धंधा करता है। उसने बांग्लादेश के कई पुरुषों को विभिन्न यूरोपीय देशों में भेजा है।

Adblock test (Why?)


भारत में मोटी रकम का व्यवसाय करता है जेएमबी का कुख्यात आतंकी अंसार अली! - Patrika News
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...