कैसिनो व्यवसाय को तुरंत न दें मंजूरी
![कैसिनो व्यवसाय को तुरंत न दें मंजूरी कैसिनो व्यवसाय को तुरंत न दें मंजूरी](https://new-img.patrika.com/upload/2021/07/17/18-hub-17_panaji_6957201_835x547-m.jpg)
कैसिनो व्यवसाय को तुरंत न दें मंजूरी
-दक्षिण गोवा के सांसद सर्दिन ने कहा
पणजी
दक्षिण गोवा के सांसद फ्रांसिस सर्दिन ने कहा है कि गोवा में कोरोना
की स्थिति नियंत्रण में होने के बावजूद सरकार को कैसिनो व्यवसाय
को तुरंत शुरू कर राज्य की जनता को मुसीबत में नहीं डालना चाहिए।
वे मडगांव में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में बोल रहे थे।
उन्होंने राज्य सरकार पर ठोस कदम न उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गोवा की सीमा को बंद न किए जाने की वजह से बाहरी राज्य से कोरोना संक्रमित गोवा में प्रवेश कर रहे हैं। कैसीनो में विभिन्न राज्यों के पर्यटकों ने बड़ी संख्या का दौरा किया गया था। राज्य में कोरोना से 3000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि लापरवाही की वजह से जनता के जीवन को खतरे मे न डालें। गोवा की सीमा पर की जांच करने के उपरांत ही उन्हें गोवा में प्रवेश करने का अवसर दिया जाना चाहिए।
कैसिनो व्यवसाय को तुरंत न दें मंजूरी - Patrika News
Read More
No comments:
Post a Comment