Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 3, 2021

नोटबंदी व जीएसटी ने चौपट किया व्यापारियों का व्यवसाय: बनवारीलाल - अमर उजाला

ख़बर सुनें

रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें जुमलों वाली हैं। इस सरकार ने नोटबंदी व जीएसटी लागू करके व्यापारियों का कारोबार चौपट कर दिया है। आने वाले चुनाव में व्यापारी समाज इसका करारा जवाब देगा।
विज्ञापन

समाजवादी व्यापार सभा की ओर से मंगलवार को सुपर मार्केट स्थित कार्यालय में व्यापारी नेता अपने अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का कोई विकास कार्य जमीन पर नहीं दिखाई पड़ रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, अपराध में बढ़ोतरी हुई है। इस पर सरकार किसी तरह का नियंत्रण नहीं कर पा रही है। सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने अपनी सरकार की खूबियां गिनाईं।
समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी अपने को ठगा महसूस कर रहा है। नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन मो. इलियास ने कहा कि वर्तमान सरकार से हर कोई परेशान है।
लालगंज नगर पंचायत के चेयरमैन राम बाबू गुप्ता, ओपी यादव, विजय बहादुर सिंह, सतीश महाना, ओम प्रकाश सोनकर, संजय पासी, विनोद यादव, शमशाद ने भी अपनी बात कही।

Adblock test (Why?)


नोटबंदी व जीएसटी ने चौपट किया व्यापारियों का व्यवसाय: बनवारीलाल - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...