Rechercher dans ce blog

Monday, August 23, 2021

मसदर सिटी फ्री जोन ने अबू धाबी व्यवसाय के विकास में सहयोग करने के लिए नए लाइसेंस विकल्प लॉन्च किए - WAM Hindi


अबू धाबी, 23 अगस्त, 2021 (डब्ल्यूएएम) -- मसदर सिटी फ्री जोन ने नई स्थायी प्रौद्योगिकियों मसदर सिटी के लिए क्षेत्र के केंद्र में स्थित नई और मौजूदा कंपनियों के लिए नए व्यावसायिक पैकेज विकल्पों की शुरुआत की घोषणा की है। यूएई में कारोबारी माहौल को आसान बनाने के लिए हाल ही में यूएई सरकार की घोषणा के अनुरूप मसदर सिटी फ्री जोन ने अबू धाबी में व्यवसाय के विकास को और सहयोग देने के लिए नए व्यावसायिक पैकेज विकल्प पेश किए हैं। मसदर सिटी के कार्यकारी निदेशक अब्दुल्ला बलाला ने कहा, "मसदर सिटी अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय तरह की सैकड़ों कंपनियों का घर है, जो भविष्य के स्थिरता-केंद्रित तकनीकी नवाचारों को विकसित करने के लिए समर्पित हैं।"

बलाला ने कहा, "कारोबारी माहौल को आसान बनाने के लिए हाल ही में सरकारी नोटिस के साथ अबू धाबी की स्थिति एक आकर्षक वैश्विक केंद्र के रूप में है, जो आर्थिक विविधीकरण को बढ़ावा देने, वैश्विक प्रतिभा को सशक्त बनाने और अमीरात के सतत विकास का सहयोग करता है। मसदर सिटी फ्री जोन इसका पूरी तरह से सहयोग करता है और हम अपने बढ़ते समुदाय में और भी अधिक नई कंपनियों का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।"

अनुवादः एस कुमार.

https://ift.tt/2WcYp0C

WAM/Hindi


Adblock test (Why?)


मसदर सिटी फ्री जोन ने अबू धाबी व्यवसाय के विकास में सहयोग करने के लिए नए लाइसेंस विकल्प लॉन्च किए - WAM Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...