Publish Date: | Wed, 29 Sep 2021 10:24 PM (IST)
अकलतरा । (नईदुनिया न्यूज)। जिले के प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन ने बुधवार को अकलतरा विकास खंड के ग्राम तिलई, तरौद और रसेड़ा के गोठानों का निरीक्षण किया। उन्होंने गोठानों से जुड़े महिला स्वा सहायता समूह की सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गोठानों को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। गोठान परिसर में स्व सहायता समूहों के लिए शेड, पानी, फेसिंग आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए अन्य संसाधन और निश्शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यवसाय का विस्तार कर समूह आत्मनिर्भर बनें। इसके अलावा समूह के प्रत्येक सदस्य को न्यूनतम आय का लाभ मिलना चाहिए।
प्रभारी सचिव ने कहा कि गोठान में उपलब्ध कराए गए चारागाह की भूमि पर वर्ष भर चारा उपलब्ध होना चाहिए। इसी प्रकार सब्जी-बाड़ी में भी वर्ष भर उत्पादन हो यह सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारी समूह के द्वारा किये जा रहे गतिविधियों की सतत निगरानी करें। पशु संवर्धन के लिए वेटनरी विभाग द्वारा टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान आदि गतिविधियां निरंतर जारी रहे यह भी सुनिश्चित किया जाय। देवांगन ने गोठान समितियों में संधारित पंजी का निरीक्षण करते हुए कहा कि खरीदे गये गोबर के अनुपात में खाद तैयार होना चाहिए। इसकी जानकारी भी पंजी में अनिवार्य रूप से संधारित करें। प्रभारी सचिव ने तिलई गोठान में मछली पालन व्यवसाय के लिए उपलब्ध डबरी का उपयोग करने एवं संबंधित समूह को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम जांजगीर कमलेश नंदनी साहू सहित एनजीजीबी योजना से संबंधित अधिकारी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।
वेटनरी विभाग के ब्लाक अधिकारी को नोटिस
तिलई गोठान में वेटनरी विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शोकाज नोटिस जारी करने जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर को निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने तीसरी के बधाों से पूछा पहाड़ा और अक्षर ज्ञान
पᆬोटो : 29 जानपी 5 - बच्चों से पहाड़ा पूछते प्रभारी सचिव
बलौदा । जिले के प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन ने आज बलौदा विकासखंड के ग्राम बसंतपुर प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी एवं विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी स्कूल के प्रधान पाठक से ली। उन्होंने कक्षा तीसरी के बधाों से चर्चा कर पहाड़ा और अक्षर ज्ञान के संबंध में प्रश्न किए व उनके उज्जावल भविष्य की कामना करते हुए प्रोत्साहित किया। प्रभारी सचिव ने प्रधान पाठक से कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सभी स्कूल भवनों में पाइप लाइन विस्तार कर टेप नल से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सुव्यवस्थित स्थान पर योजना के तहत नल कनेक्शन अवश्य लगवा लें। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम कमलेश नंदनी साहू एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-------------
Posted By: Nai Dunia News Network
व्यवसाय का विस्तार कर आत्मनिर्भर बने समूह की महिलाएं - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment