पशुपालन व्यवसाय को लेकर दिया प्रशिक्षण
पोकरण. टावरी विकास एवं सेवा संस्थान लाठी तथा नाबार्ड बाड़मेर-जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय बकरी पालन यूनिट वैज्ञानिक पद्धति की ओर से क्षेत्र के नानणियाई स्थित किशनपुरा में प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। नाबार्ड के डीडीएम दिनेश प्रजापत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समापन समारोह में संस्थान के सचिव समसुदीन ने शिविर के दौरान दिए गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्किल डवलपमेंट आजीविका रोजगार तथा पशुपालन को व्यवसाय बनाने के लिए 15 दिनों तक अलग-अलग विषय विशेषज्ञों की ओर से बकरी पालन के रख रखाव, प्रबंधन, पोषण, समुचित चिकित्सा व्यवस्था, उन्नत नस्लों आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण विकास संस्थान के मुख्य कार्यकारी सिमरथाराम पथिक, याकूब, अनिल, आमियाबानो, रहमत खुर्शिद सहित दक्ष प्रशिक्षक, प्रशिक्षणार्थी व ग्रामीण उपस्थित रहे।पोकरण. किशनपुरा में कार्यक्रम में भाग लेते ग्रामीण। पत्रिकाउन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्किल डवलपमेंट आजीविका रोजगार तथा पशुपालन को व्यवसाय बनाने के लिए 15 दिनों तक अलग-अलग विषय विशेषज्ञों की ओर से बकरी पालन के रख रखाव, प्रबंधन, पोषण, समुचित चिकित्सा व्यवस्था, उन्नत नस्लों आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
पशुपालन व्यवसाय को लेकर दिया प्रशिक्षण - Patrika News
Read More
No comments:
Post a Comment