- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Business Unfavorable For Health Will Be Out Of Ratlam City, Administration Has Given Notice To 50 Institutions Related To Dangerous Business
रतलाम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रतलाम शहर में पिछले दिनों हुई आगजनी की घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। आमजन के स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल, ज्वलनशील और खतरनाक व्यवसाय से जुड़े शहर के 50 व्यवसायियों को आज प्रशासन नोटिस देकर 15 दिन में शहर के बाहर स्थानांतरित होने के निर्देश जारी किए हैं। जिसमें ज्वलनशील पदार्थों, और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सामग्री के व्यापार शामिल है। गौरतलब है कि रतलाम शहर में बीते दिनों मोहन नगर क्षेत्र में एक पाइप गोदाम में भीषण अग्निकांड की घटना हुई थी। इसके बाद शहर के बीचोबीच स्थित ऐसे सभी खतरनाक व्यवसाय पर कार्रवाई के निर्देश रतलाम कलेक्टर ने जारी किए थे।
दरअसल शहर में पिछले दिनों दो पाइप गोदामों में आगजनी की घटनाएं हुई थी। मोहन नगर में हुए भीषण अग्निकांड में रिहायशी इलाके में 1 दर्जन से अधिक मकानों में भारी नुकसान हुआ था और सैकड़ों लोगों की जान भी खतरे में पड़ गई थी। आमजन की जान माल की सुरक्षा के दृष्टिगत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सख्त कदम उठाते हुए आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल और खतरनाक व्यवसाय को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के परिपालन में एसडीएम रतलाम शहर और नगर निगम द्वारा शहर में सर्वे कर ऐसे व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों की सूची बनाकर उन्हें 15 दिनों के अंदर अपने व्यापार को शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के नोटिस जारी किए गए हैं ।अभी तक 50 के लगभग व्यवसायियों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस दिए जाने की जानकारी सामने आई है। इन व्यवसायियों को 15 दिन में अपना व्यवसाय शहर के अंदर से बाहर स्थानांतरित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
दीपावली पर शहर के बीचोबीच नहीं लगेगी आतिशबाजी की दुकानें
आतिशबाजी की दुकानों को लेकर भी जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। वर्तमान में रतलाम शहर में 3 स्थान अंबेडकर मैदान, त्रिवेणी मेला परिसर और बड़बड़ क्षेत्र में आतिशबाजी की दुकानें दीपावली के त्यौहार पर लगती थी। लेकिन इस वर्ष से अंबेडकर परिसर में आतिशबाजी की दुकानें नहीं लगेगी। प्रशासन ने इस बार सिर्फ त्रिवेणी मेला परिसर और बड़बड़ में ही आतिशबाजी की दुकानें संचालित करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।
50 को नोटिस: रतलाम शहर से बाहर होंगे स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल व्यवसाय, प्रशासन ने खतरनाक व्यवसाय से जुड़े ... - दैनिक भास्कर
Read More
No comments:
Post a Comment