![](https://www.jagranimages.com/images/newimg/26102021/26_10_2021-11muz_crime_22150162_13330.jpg)
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के घिरनी पोखर निवासी मोबाइल दुकानदार संतोष कुमार से 22 लाख रुपये ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में उसने एक मोबाइल कंपनी के प्रोमोटर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखाटोली निवासी अभिषेक कुमार व उसके दोस्त सदर थाना के मझौली धर्मदास के शुभम सिंह के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह है मामला : संतोष कुमार ने प्राथमिकी में कहा है कि 29 अप्रैल को कल्याणी चौक स्थित उसकी मोबाइल की दुकान पर अभिषेक अपने दोस्त शुभम के साथ आया। उसकी गारंटी पर उसने शुभम को 12 लाख 70 हजार रुपये की मोबाइल उधार में दिलवाया। दो माह बाद फिर से दोनों उसकी दुकान पर आया और बोला कि व्यवसाय में शुभम को काफी घाटा हुआ है। अपनी गारंटी पर उसने शुभम को 10 लाख रुपये नकद देने को कहा। उसने वादा किया कि व्यवसाय ठीक होते ही वह दोनों रुपये लौटा देगा। अभिषेक की बातों में आकर उसने उसके सामने शुभम को नौ लाख 30 हजार रुपये नकद दिया। एक माह के बाद जब शुभम से रुपये का तगादा किया तो उसने उसके रिश्तेदार सत्यजीत बर्मन के नाम से छह लाख तीस हजार एचडीएफसी बैंक का चेक दिया। चेक क्लीयरेंस होने के लिए जब खाते में डाला गया तो बाउंस हो गया। इसके बाद 30 सितंबर को जब रुपये मांगने शुभम के घर पर गया तो उसकी मां रूमा कुमारी उसका भाई शशांक सिंह एवं कुछ अज्ञात लोग उसे घर के अंदर ले गए और जान से मारने की धमकी दी। सभी ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
Edited By: Jagran
मोबाइल दुकानदार से व्यवसाय का झांसा देकर 22 लाख रुपये की ठगी - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment